– यह है मामला
27 नवंबर को टेहरा-टेहरी गांव निवासी 65 वर्षीय राधारानी साहू का लहुलुहान आधा धड़ उन्हें घर की दहलान में पड़ा मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने सर्चिंग की तो महिला का सिर घर से करीब 600 मीटर दूर ज्वालादेवी मंदिर मार्ग पर स्थित पेड़ पर लड़का मिला। पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात मृतका की हत्या उसी के पति 70 वर्षीय खूबचंद साहू ने की थी। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना के पहले भी दोनों के बीच देर रात विवाद हुआ और आरोपी ने हंसिया मार-मारकर पत्नी की गर्दन धड़ से अलग कर दी।
– किसी से संपर्क नहीं, न फोन उपयोग कर रहा
राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है। वह न तो अब किसी के संपर्क में आया है और न ही वह मोबाइल फोन उपयोग करता है, जिसके कारण अब तक यह पता नहीं चल सका कि वह कहां। चूंकि उसे शासन की वृद्धावस्था पेंशन मिलती है तो हो सकता है कि रुपयों की जरूरत पडऩे पर वह बैंक खाते से रुपए निकाले, इससे उसकी लोकेशन पता चल जाएगी और गिरफ्तारी हो सकेगी।