सागर

देसी कट्टा दिखाकर कर रहे थे अड़ीबाजी, फैला रहे थे दशहत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कट्टा जब्त कर भेजा जेल, पुलिस लगाता आरोपियों की कर रही धरपकड़, जिससे शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े

सागरAug 31, 2024 / 01:17 pm

sachendra tiwari

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. कट्टा दिखाकर अड़ीबाजी कर रुपए मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि भगतसिंह वार्ड में कुछ लोगों ने दहशत फैलाते हुए कट्टा की नोंक पर अड़ीबाजी कर रुपयों की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एसपी विकास सहवाल के निर्देशन व एएसपी डॉ. संजीव उइके, एसडीओपी नितेश पटेल के मागदर्शन में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। भगतसिंह वार्ड निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ घर में थी, तभी बाइक से तीन लोग आए और सीधे घर में घुस गए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए कट्टा दिखाकर अड़ीबाजी कर एक लाख रुपए मांगे। उन्होंने धक्का-मुक्की कर मारपीट भी की। तीनों ने दरवाजे पर खड़े होकर कहा कि एक लाख रुपए भेज देना नहीं, तो जान से मार देंगे। इसके बाद वह फायर करते हुए दशहत फैलाते हुए भाग गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 119(1), 296, 308(2), 333, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद टीम गठित कर पूछताछ की गई, जिन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी रौनक खटीक से देशी कटï्टा व एक जिंदा कारतूस व नितिन सेन से घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले रोहित उर्फ पारले पिता बाबूलाल अहिरवार (20) निवासी शिव वार्ड, रौनक पिता बबलू खटीक (18) निवासी मस्जिद वार्ड, नितिन पिता कमलेश सेन (23) निवासी शिव वार्ड को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद कट्टा जब्त होने पर आम्र्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रोहित अहिरवार के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित छह मामले पूर्व से दर्ज हैं। वहीं, आरोपी नितिन सेन के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एसआइ लखनलाल राज, प्रधान आरक्षक गौतम भट्ट, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, जाहर यादव, प्रेमजीत जादौन, वीरेन्द्र धाकड़, जितेन्द्र चंद्रवंशी, संदीप यादव, दलजीत, कमल पायक, सुभाष, कुंवर सिंह, आरक्षक चालक दीपसिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / देसी कट्टा दिखाकर कर रहे थे अड़ीबाजी, फैला रहे थे दशहत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.