पहला मैच डीएफए सागर ने 3-2 से जीता-पहला मैच डीएफए सागर और सूर्यांश फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमें ड्रॉ खेलीं और ड्राइवेकर में डीएफए सागर ने 3-2 से मैच जीत लिया। यह आयोजन 8 दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर आयोजक रिशांक तिवारी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि तोमर, विशाल तोमर, सोमेश जडिय़ा, बलवंत राठौर, शैलेंद्र तोमर, आरिफ अंसारी, दविंदर भाटिया आदि उपस्थित थे।