सागर

खेल की जगह मोबाइल पर समय बिता रही युवा पीढ़ी- राजेंद्र सिंह

सागर. कजलीवन ग्राउंड में रविवार से सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बहुत महत्व देते हैं। खेलों से व्यक्ति स्वस्थ तो रहता ही है, उसका मन […]

सागरDec 16, 2024 / 12:34 pm

Murari Soni

सागर. कजलीवन ग्राउंड में रविवार से सागर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बहुत महत्व देते हैं। खेलों से व्यक्ति स्वस्थ तो रहता ही है, उसका मन भी अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी खेलों से बहुत दूर होती जा रही है, उनका सबसे ज्यादा समय मोबाइल में व्यतीत होता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाडिय़ों को एक नया मंच तो मिलेगा ही उसके साथ ही युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। इन प्रतियोगिताओं से नई प्रतिभाएं सामने आएंगी, यहां के खिलाड़ी प्रदेश व देश में सागर का नाम रोशन कर सकेंगे। अब सागर में सिटी स्टेडियम व खेल परिसर का मैदान भी बहुत अच्छा बन चुका है, अच्छे खेल ग्राउंड होने से सागर में भी राज्य स्तरीय खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगीं।
पहला मैच डीएफए सागर ने 3-2 से जीता-पहला मैच डीएफए सागर और सूर्यांश फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमें ड्रॉ खेलीं और ड्राइवेकर में डीएफए सागर ने 3-2 से मैच जीत लिया। यह आयोजन 8 दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर आयोजक रिशांक तिवारी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि तोमर, विशाल तोमर, सोमेश जडिय़ा, बलवंत राठौर, शैलेंद्र तोमर, आरिफ अंसारी, दविंदर भाटिया आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / खेल की जगह मोबाइल पर समय बिता रही युवा पीढ़ी- राजेंद्र सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.