सागर

रेलवे स्टेशन पर असुरक्षित तरीके से किया जा रहा पटरियां बदलने का काम

ज्वाइंट करने प्लेटफॉर्म से डाले गए बिजली के तार, जल्दबाजी में यात्रियों के साथ हो सकती है घटना

सागरJan 13, 2025 / 12:28 pm

sachendra tiwari

इस तरह प्लेटफार्म पर डाला गया बिजली का तार

बीना. रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले अधिकांश काम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नहीं किए जा रहे हैं। यही कारण है कि यहां पर हर दम यात्रियों को जान का खतरा बना रहता है। रेलवे स्टेशन पर अभी थू्र लाइन पर पटरियां बदलने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए कभी ब्लॉक तो कभी कॉसन लेकर ट्रेनों को निकाला जा रहा है। इसी बीच पटरी में जरूरत पडऩे पर ज्वाइंट के लिए बिजली की जरूरत होती है, जिसके लिए प्लेटफॉर्म से सीधे तार डालकर काम किया जा रहा है, जबकि इसके लिए अन्य माध्यमों या फिर पटरी के साइड से तार डालकर किया जाना चाहिए, जो नहीं किया गया है।
दरअसल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कई काम किए जा रहे हैं, जिनमें सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से पटरी बदलने का काम किया जा रहा है, जिसमें न तो कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं न ही यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। काम कराने वाले जिम्मेदारों ने तीन नंबर प्लेटफार्म पर कई जगहों पर सीधे बिजली के तार तीन नंबर प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर थू्र रेलवे लाइन तक डाल दिए हैं, जहां पर यह काम किया जा रहा है। यदि यहां पर जरा सी भी चूक होती है, तो किसी यात्री की जान करंट लगने से भी जा सकती है। वहीं, जो यात्री टे्रन में चढ़ते समय दौड़ लगाते हैं वह भी तार में फंसने के कारण गिरने से दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस दौरान किसी की जान भी जा सकती है।
रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा पहले
रेलवे में सबसे ज्यादा ध्यान यात्रियों की सुरक्षा पर रखा जाता है। इसे लेकर समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण के दौरान जागरूक करने का काम भी करते हैं, फिर भी स्थानीय स्तर पर इस बात का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और अधिकारी अंजान बने हुए हैं।

Hindi News / Sagar / रेलवे स्टेशन पर असुरक्षित तरीके से किया जा रहा पटरियां बदलने का काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.