सागर

ग्रामीणों ने कहा पूर्व में जहां था फार्म वहीं बनाया जाए गो-अभयारण्य

आपत्ति आने पर पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के उपसंचालक ने किया निरीक्षण

सागरNov 10, 2024 / 12:49 pm

sachendra tiwari

निरीक्षण के दौरान चर्चा करते हुए अधिकारी

बीना. ग्राम देवल में गो-अभयारण्य बनाया जाना है, इसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई हैं, जिसपर पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग उपसंचालक डॉ. केएस राजपूत ने नायब तहसीलदार हेमराज मेहर, जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटेरिया आदि के साथ संबंधित भूमि का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा की।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना कि जिस जगह ब्रिटिश काल में फार्म बना था, उसी जगह पर गो-अभयारण्य बनाया जाए। साथ ही जिस जगह अभयारण्य प्रस्तावित किया गया है, वहां ग्रामीणों को पट्टे मिले हैं, उसे छोड़कर जमीन ली जाए। नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने बताया कि जिन लोगों के पट्टे हैं, उस जमीन को छोड़कर ही गो-अभयारण्य के लिए जमीन प्रस्तावित की है। साथ ही जो लोग अतिक्रमण किए हुए हैं, वह आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि राजस्व विभाग की करीब 430 एकड़ जमीन पर अभयारण्य बनाया जाना है और इसके लिए कार्रवाई शुरू हो गई है।
जनसुनवाई शिविर हुआ आयोजित
देवल गांव में जनसुनवाई शिविर भी आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि शिविर में करीब 18 शिकायत आई हैं, जिसमें आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, खेत जाने के रास्ते में अतिक्रमण का आवेदन आया है। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य न खुलने की भी शिकायत की, जिसपर कर्मचारियों से नियमित आने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / ग्रामीणों ने कहा पूर्व में जहां था फार्म वहीं बनाया जाए गो-अभयारण्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.