– तीन मढ़िया से एमएलबी चौराहे तक की सड़क के पुनर्विकास का मामला सागर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी की जा रही निविदाओं में फर्जीवाड़ा किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। बीते दिनों तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल चौराहे तक की सड़क के रीडवलपमेंट को लेकर निविदा जारी की गई थी। इसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर कतिपय एजेंसी को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। लोकायुक्त सागर पुलिस अधीक्षक से निविदा प्रक्रिया में शामिल होने वाले पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने लिखित में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी हुई निविदा में उन्होंने टेंडर डाला था, जिसमें फर्स्ट कॉल के दौरान उनकी एजेंसी टेक्निकल फिट घोषित की गई। फर्स्ट कॉल में पांच एजेंसियां शामिल हुईं थीं जिसमें चार को अनफिट घोषित किया था। समिति ने टेक्निकल क्वालीफाइड साबित हुई एजेंसी की वित्तीय निविदा खोलना की अनुशंसा की, लेकिन फर्जीवाड़े के चलते जिम्मेदार अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया और दूसरी बार टेंडर बुला लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया हुई तो उनकी एजेंसी को टेक्निकल अनफिट बता दिया और अपनी चहेती एजेंसी को चुन लिया।