सागर

दुकानदार ने कहा 350 रुपए में मिलेगी यूरिया की बोरी, सस्ता चाहिए तो जाओ बिहरना गोदाम

बारिश के बाद खाद की बढ़ी है खाद की मांग, बताई जा रही कमी

सागरDec 30, 2024 / 12:04 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. खाद, बीज के नाम पर किसानों से दुकानदार ज्यादा रुपए वसूल रहे हैं, लेकिन इसपर लगाम नहीं लग पा रही है। बारिश के बाद यूरिया खाद की मांग बढ़ते ही बाजार में इसकी कमी बताकर मनमाने दामों पर इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। पत्रिका टीम ने अलग-अलग क्षेत्र की दुकानों पर जाकर दामों की जानकारी ली, तो सही दाम किसी ने नहीं बताए।
आंबेडकर तिराहा स्थित एक दुकान पर जब यूरिया खाद की जानकारी ली, तो दुकानदार का कहना था कि अभी खाद नहीं है, लेकिन कल मिल जाएगा। जब एक बोरी खाद के दाम पूछे, तो दुकानदार का कहना था कि 350 रुपए में एक बोरी है और उसके साथ अन्य कोई खाद या दवा नहीं दी जाएगी। दुकानदार से खाद की बोरी के दाम 267.50 रुपए होने की बात कही, तो कहना था कि सस्ता खाद लेना है, तो बिहरना गोदाम चले जाओ। इसके बाद स्टेशन रोड पर यूरिया खाद के दाम पता किए, तो कुछ दुकानदारों ने खाद न होने की बात कही, तो कुछ ने 350 रुपए एक बोरी खाद के दाम बताए। एक बोरी खाद पर 82.50 रुपए ज्याद लिए जा रहे हैं। दुकानदार से खाद का बिल मांगा जाता है, तो वह पक्का बिल भी नहीं दे रहे हैं। नियमानुसार पक्का बिल देना होता है और जो दाम खाद के तय किए गए हैं, उससे ज्यादा रुपए नहीं ले सकते हैं। किसानों से वसूली चल रही है, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनपर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जरूरत है।
सीधी बात
डीएस तोमर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीना
सवाल-बाजार में महंगे दामों पर खाद बिकने की शिकायतें आ रही हैं।
जवाब-मेरे पास शिकायत नहीं आई है, शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे।
सवाल- अभी तक कितनी कार्रवाई की हैं।
जवाब- अनियमितताएं पाए जाने पर तीन दुकानों पर कार्रवाई की है, दो के लायसेंस निलंबित किए हैं।
सवाल- किसानों से वसूली कैसे रोकी जाएगी।
जवाब- दुकानों की जांच की जाएगी और गलती मिलने पर क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सवाल- निजी व सरकारी दुकानों के दामों में अंतर है क्या।
जवाब- सहकारिता और निजी दुकानों के दाम एक ही होते हैं और सभी दुकानदारों को उसी दाम पर खाद बेचने के निर्देश हैं।

Hindi News / Sagar / दुकानदार ने कहा 350 रुपए में मिलेगी यूरिया की बोरी, सस्ता चाहिए तो जाओ बिहरना गोदाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.