
कटरा बाजार की पार्किंग पर जस की तस प्लानिंग, नया विचार एक भी नहीं
सागर. कटरा बाजार और इससे जुड़े आसपास के व्यवसायिक क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सागर विकास योजना-2035 में कोई खास प्लानिंग नहीं बनाई गई है। सागर विकास योजना-2031 में जिन बिंदुओं के तहत प्लानिंग की गई थी, उन्हीं बिंदुओं को इस बार भी शामिल करके आम लोगों से सुझाव मांगें गए हैं। पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रारूप में कई स्थलों को प्रस्तावित किया गया है ताकि मार्ग पर यातायात जाम न हो।
पार्किंग स्थल के लिए ये क्षेत्र किए गए प्रस्तावित
- बख्शीखाना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स गुजराती बाजार
- निर्माणाधीन दीनदयाल कॉम्प्लेक्स सुभाष मार्केट के पास- नमक मण्डी मार्ग
- चमेली चौक बड़ा बाजार- गौर मूर्ति- जामा मस्जिद मार्ग के दोनों ओर
- मनोहर टाकीज से वंदना होटल-गुजराती बाजार मार्ग तक- भोपाल रोड-राहतगढ़ बस स्टेण्ड से मोती नगर थाना तक
स्वीकार किया नहीं हुआ पिछली विकास योजना में काम
शहर में लगभग एक दर्जन चौराहे-तिराहे ऐसे हैं जो यातायात की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण हैं। मास्टर प्लान-2035 पर काम करने वाले अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि जंक्शन्स के सुधार कार्य के मामले में कोई भी काम नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हीं दोषपूर्ण चौराहों-तिराहों को विकास व सुधार के लिए दोबारा प्रस्तावित किया गया है।
इन चौराहों-तिराहों में होना है सुधार कार्य
- कटरा स्थित मस्जिद चौराहा- गौर मूर्ति तिराहा
- राहतगढ़ बस स्टेण्ड तिराहा- नमक मण्डी तिराहा
- लछ्छू चौराहा- तिली तिराहा
- मोतीनगर थाना मार्ग संगम- कृषि उपज मण्डी चौराहा
- खुरई-भोपाल वर्तमान बॉयपास भोपाल मार्ग संगम- बम्होरी बीका चौराहा
- बहेरिया चौराहा- नया धर्मश्री चौराहा
मालगोदाम शिफ्ट हुआ तो सुधर जाएगा यातायात
सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-2 की ओर मालगोदाम होने से ट्रकों के आवागमन के कारण यात्रियों के आवागमन में असुविधा होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मालगोदाम की शिफ्टिंग की जानी है और इसको लिधोरा में स्थानांतरित किया जाना है। बताया जा रहा है कि लिधोरा स्टेशन पर 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हो गया है और फिर मालगोदाम को विस्थापित किया जाएगा। यदि मालगोदाम शिफ्ट हो गया तो तिलकगंज क्षेत्र का यातायात बहुत हद तक सुधर जाएगा।
Published on:
19 May 2022 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
