सागर. दीपावली के त्योहार के दौरान से लेकर शनिवार की रात तक शहर व पास के एक गांव में आतिशबाजी से 4 जगहों पर आग लग गई। इसमें सिविल लाइन में जिला पंचायत चौराहे के पास स्थित पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला भी शामिल है। वहीं इसके अलावा बीएमसी के सामने तिरुपतिपुरम, शुक्रवारी टौरी और मोतीनगर थाना क्षेत्र के पाटन गांव के एक मकान में आग लगी। हालांकि समय रहते नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
दीपावली की रात नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के बंगले से सटे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले की छप्पर पर आग लग गई, जिससे बंगले के छप्पर पर पड़ी पॉलीथिन और उस पर उगी घांस जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। मेडिकल कॉलेज के सामने तिरुपतिपुरम में आतिशबाजी से एक खजूर के पेड़ में आग लग गई। यही आग आसपास लगे घरों पर गिरी और वहां रखा सामान जल गया।