सागर

वर्षों से नगर पालिका में सेनेटरी इंस्पेक्टर का पद पड़ा खाली, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

होटल, दुकानों पर नहीं हो रही जांच, गंदगी के बीच बिक रही खाद्य सामग्री

सागरJan 08, 2025 / 12:05 pm

sachendra tiwari

इस तरह खुले में बिक रही खाद्य सामग्री

बीना. नगर पालिका में सेेनेटरी इंस्पेक्टर का पद लंबे समय से खाली पड़ा है, जिससे शहर में होटल संचालक, दुकानदार सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख रहे हैं। क्योंकि कोई निरीक्षण करने यहां नहीं पहुंचता है। जबकि शहर में दर्जनों दुकानों पर खाद्य सामग्री बेची जा रही है।
साफ-सफाई रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यहां सेनेटरी इंस्पेक्टर तक की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। जबकि शहर मे संचालित हो रही किराना दुकान, होटल, जूस सेंटर, फल आदि खाद्य सामग्री की दुकानों पर साफ-सफाई की जांच करने की जिम्मेदारी नपा के सेनेटरी इंस्पेक्टर की होती है। यदि नपा में सेनेटरी इंस्पेक्टर की नियुक्ति हो जाए तो लगातार कार्रवाई की जा सकती है और स्वच्छता बनी रहेगी, लेकिन यह पद कई वर्षों से खाली पड़ा है। पिछले दिनों खाद्य विभाग ने सर्वोदय चौराहे पर एक होटल की जांच की थी, जिसकी किचन बहुत गंदी मिली थी और होटल को कुछ दिन को बंद कर दिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना था कि होटलों में गंदगी न रहे इसके लिए नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को ध्यान देना चाहिए। इसी तरह अन्य होटलों में भी गंदगी मिली थी।
यह कार्य हैं सेनेटरी इंस्पेक्टर के
सेनेटरी इंस्पेक्टर के कार्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े मानकों को सुनिश्चित करना, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखना, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना, अस्पतालों, क्लीनिकों, होटलों, और सार्वजनिक सुविधाओं में स्वच्छता बनाए रखना आदि हैं।
पद है खाली
सेनेटरी इंस्पेक्टर का पद लंबे समय से खाली है और इस पद को भरने वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र भेजा जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

Hindi News / Sagar / वर्षों से नगर पालिका में सेनेटरी इंस्पेक्टर का पद पड़ा खाली, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.