सागर. बहेरिया थाना पुलिस ने हाइवे पर सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है। आरोपी देर रात में हाइवे के आसपास बने ढाबों, होटल और कंस्ट्रक्शन शिविरों के बाहर सो रहे लोगों से पहले गुटखा या पानी की मांग करते थे और मौका मिलते ही उनका मोबाइल फोन चुरा लेते थे। पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से 14 मोबाइल और एक मोटर साइकिल जब्त की है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को बंडा थाना क्षेत्र के कैथोरा गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि 26 सितंबर की रात वह श्रीसिंह के ढाबे पर खाना खाने गए थे, जहां से उनका मोबाइल चोरी हो गया। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और चोर की तलाश शुरू की, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कर्रापुर निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र मनोज पटेल व 24 वर्षीय पवन पुत्र संतोष पटेल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी जब्त कर लिया।
पुरानी चोरियां भी सामने आईं पुलिस की पूछताछ में पुरानी चोरियों का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि इसके पहले उन्होंने अपने साथी रवि मिश्रा, आनंद अहिरवार, वीरेंद्र पटेल, छोटू अहिरवार सभी निवासी कर्रापुर के साथ मिलकर करीब 1.50 लाख रुपए के 13 मोबाइल चोरी किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अमित पटेल के पास से वह मोबाइल भी जब्त किए। इसके बाद अमित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पवन पटेल, आनंद अहिरवार, रवि मिश्रा से कर्रापुर चौकी पुलिस पूछताछ कर रही है तो वहीं आरोपी वीरेंद्र पटेल व छोटू अहिरवार की तलाश जारी है।