सागर

विवि का सबसे पुराना बड़ा बाजार छात्र संगठन वाहन रैली निकालकर करेगा भारत रत्न की मांग

– 1990 में हुई थी बड़ा बाजार छात्र संगठन की स्थापना, गुरुवार को आयोजित बैठक में हुआ निर्णय सागर. शहर का सबसे पुराने बड़ा बाजार छात्र संघ की बैठक मोतीनगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय में गुरुवार को आयोजित हुई। इसमें बड़ा बाजार संघ के पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार एवं समिति के सदस्य, संयोजक, पूर्व […]

सागरNov 24, 2024 / 07:33 pm

अभिलाष तिवारी

– 1990 में हुई थी बड़ा बाजार छात्र संगठन की स्थापना, गुरुवार को आयोजित बैठक में हुआ निर्णय
सागर. शहर का सबसे पुराने बड़ा बाजार छात्र संघ की बैठक मोतीनगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय में गुरुवार को आयोजित हुई। इसमें बड़ा बाजार संघ के पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार एवं समिति के सदस्य, संयोजक, पूर्व संयोजक आदि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को गौर जयंती के दिन सुबह 9 बजे मोतीनगर थाने के पास स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय परिसर से वाहन रैली निकलेगी। यह रैली डॉ. सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के समर्थन में निकलेगी। विवि के पुरा छात्र नेता नरेंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के लिए बड़ा बाजार छात्र संघ हर संभव प्रयास करेगा। यह छात्र संगठन डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का सबसे पुराना संगठन है। इस छात्र संगठन की स्थापना 1990 में हुई थी। सर गौर के लिए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र धरना, प्रदर्शन, आंदोलन की जरुरत पड़ेगी तो भी पीछे नहीं हटेंगे।

यहां से निकलेगी रैली

बड़ा बाजार छात्र संगठन की रैली मोतीनगर से बड़ा बाजार, कोतवाली, तीन बत्ती, परकोटा, गोपालगंज, लाल स्कूल, जिला पंचायत तिराहा से होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेगी। नरेंद्र चौबे ने कहा बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग के लिए चल रहे अभियान का संघ समर्थन करता है। सभी इसमें सहभागिता करेंगे। मध्य क्षेत्र के युवा उत्सव में भी सहयोग रहेगा। लालचंद घोषी ने बताया कि डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर संघ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखेगा। डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मुहिम में संगठन सबसे आगे रहेगा। बैठक में अंकित बोहरे, अध्यक्ष आनंद मोहन घोषी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप राजौरिया, शंभू खटीक, मयंक गुप्ता, रामकुमार पचौरी, प्रभात मिश्रा, अजय सुहाने, आदित्य पटैरिया, अभिषेक रजक, सचिन पटेल, आकाश आदि मौजूद थे।

Hindi News / Sagar / विवि का सबसे पुराना बड़ा बाजार छात्र संगठन वाहन रैली निकालकर करेगा भारत रत्न की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.