सागर

खाद्य विभाग की टीम के निर्देश पर होटल की हो रही साफ- सफाई

बीना. सर्वोदय चौराहा स्थित दो होटलों पर रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी, जिसमें शिमला होटल पर गंदगी मिलने पर तीन दिन के लिए लायसेंस निलंबित करते बिक्री बंद करते हुए सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सफाई के बाद खाद्य विभाग की क्लीनचिट मिलने के बाद दुकान खोली जाएगी।

सागरOct 15, 2024 / 06:40 pm

Pramod Gour

बीना. बोरियों में रखा होटल से निकला हुआ कचरा।

अन्य दुकानों पर भी है कार्रवाई की जरूरत, भारी मात्रा में निकला कचरा
बीना. सर्वोदय चौराहा स्थित दो होटलों पर रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी, जिसमें शिमला होटल पर गंदगी मिलने पर तीन दिन के लिए लायसेंस निलंबित करते बिक्री बंद करते हुए सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सफाई के बाद खाद्य विभाग की क्लीनचिट मिलने के बाद दुकान खोली जाएगी।
सोमवार को होटल में सुबह से ही सफाई कार्य चलता रहा, जिसमें बड़ी मात्रा में कचरा बोरियों और ड्रमों पर भरकर कचरा गाडिय़ों में फेंका गया। कचरा देखकर यह लग रहा था कि जैसे कई वर्षों से होटल में सफाई न हुई हो। यदि अभी भी खाद्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते तो सफाई नहीं होती। गंदगी के बीच ही मिठाईयां सहित अन्य सामग्री बनाकर बेच दी जाती। रविवार को सिर्फ दो होटलों पर कार्रवाई हुई है, जबकि शहर में बड़ी संख्या में होटल खुली हुई हैं, जिन पर कार्रवाई की जरूरत है। होटलों में गंदगी के बीच मिठाई बनाई जा रही हैं और मिलावट भी की जा रही है।
ट्रेन, बस से आ रहा मावा

व्यापारी यूपी, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से ट्रेन और बसों से मावा मंगाते हैं। मावा का दीपावली के दस दिन पहले से स्टॉक होने लगेगा, जिसकी मिठाई बनाकर कई दिनों तक बेची जाएगी। बिना जांच के ही कई टन मावा बाजार में बिक जाता है। यहां त्योहारों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है।
शिमला होटल पर एक ङ्क्षक्वटल से ज्यादा पनीर रविवार को कार्रवाई के दौरान मिला था। दुकान संचालक सौरभ जैन ने बताया था कि टीकमगढ़, ललितपुर आदि जगह से पनीर आता है और जब इसका बिल मांगा, तो वह बिल उपलब्ध नहीं करा पाए। बिल न होने से यह भी पता नहीं चल सका की पनीर आया कहां से है। इसपर खाद्य निरीक्षक ने नाराजगी जताई थी।
शरद पूर्णिमा के लिए आने लगा मावा

शरद पूर्णिमा पर मावा के लड्डू का पूजन महिलाएं करती हैं और इसके लिए बड़ी मात्रा में मावा आता है। दुकानदारों सहित कई लोग हाथ ठेलों में मावा और लड्डू बेचते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / खाद्य विभाग की टीम के निर्देश पर होटल की हो रही साफ- सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.