सागर

छात्राओं ने युवा उत्सव में एकल और सामूहिक नृत्य की दीं मनमोहक प्रस्तुतियां

शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

सागरOct 19, 2024 / 01:03 pm

sachendra tiwari

सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देती हुईं छात्राएं

बीना. शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार थीं। मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
प्राचार्य डॉ. चंद्रा रत्नाकर ने कहा कि यह मंच छात्राओं की कला प्रस्तुति का मंच है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मंच पर प्रतिभावान छात्राएं अपनी प्रस्तुति देकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन कर सकती हैं। महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ज्योति सराफ ने कहा कि युवा अपनी रचनात्मक शक्ति से देश की तस्वीर बदल सकते हैं। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. निशा जैन ने कहा विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कार्य करें, तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। मंच संचालन डॉ. दीपमाला सिंह, मनीता राजपूत, छात्रा आरुषि जैन ने किया। अंतिम दिन पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता प्लास्टिक के उपयोग का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव विषय पर छात्राओं ने चित्र व स्लोगन लिखे। कोलाज का विषय पर्यावरण संतुलन पर पेपर कटिंग के माध्यम से पर्यावरण की समस्या को उजागर किया। एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। भाषण प्रतियोगिता में व्यवहारिक जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता विषय पर छात्राओं ने विचार व्यक्त किए और वाद-विवाद में प्राचीन कुलगुरु परंपरा ही भारत को विश्व गुरु बना सकती है विषय पर विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. उमा लवानिया, डॉ. रश्मि जैन, प्रकाशचंद, डॉ. रश्मि द्विवेदी, डॉ. विशाल मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इन छात्राओं ने प्राप्त किया स्थान
पोस्टर निर्माण में प्रथम महक भटनागर, द्वितीय मुस्कान कुशवाहा, दीपिका अहिरवार, तृतीय भूमिका मांझी, कोलाज में प्रथम भूमिका माझी, द्वितीय कृष्ण यादव, तृतीय रानी यादव, भाषण में प्रथम खुशबू पटेल, द्वितीय कृष्ण यादव, तृतीय दीप्ति चतुर्वेदी, आरुषि जैन, वाद-विवाद पक्ष में प्रथम दीप्ति चतुर्वेदी, द्वितीय प्रिंसी राजपूत, तृतीय आरूषी जैन, विपक्ष में प्रथम शालू कुर्मी द्वितीय कृष्णा यादव, समूह नृत्य में प्रथम आराधना मंतिशा, मुस्कान, सिमरन, अंजलि, महक रहीं। एकल नृत्य में सांत्वना श्रद्धा सेन को दिया।

Hindi News / Sagar / छात्राओं ने युवा उत्सव में एकल और सामूहिक नृत्य की दीं मनमोहक प्रस्तुतियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.