सागर

नए वर्ष के दूसरे दिन 77 जिनालयों का हुआ शिलान्यास

सुधासागर महाराज के सानिध्य में 3 दिन में 3 महातीर्थों के शिलान्यास हुआ सागर. शहर में 3 दिनों के अंतराल में तीन बड़े बड़े क्षेत्रों के निर्माण की रूपरेखा सुनिश्चित हुई है और उनके शिलान्यास का आयोजन हुआ। मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में 1 जनवरी सर्वोदय ज्ञानतीर्थ शिलान्यास हुआ। 2 जनवरी को सागरोदय […]

सागरJan 03, 2025 / 07:19 pm

नितिन सदाफल

महातीर्थों के शिलान्यास हुआ

सुधासागर महाराज के सानिध्य में 3 दिन में 3 महातीर्थों के शिलान्यास हुआ
सागर. शहर में 3 दिनों के अंतराल में तीन बड़े बड़े क्षेत्रों के निर्माण की रूपरेखा सुनिश्चित हुई है और उनके शिलान्यास का आयोजन हुआ। मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में 1 जनवरी सर्वोदय ज्ञानतीर्थ शिलान्यास हुआ। 2 जनवरी को सागरोदय तीर्थ के 77 शिलान्यास हुआ। 3 जनवरी वर्णी भवन मोराजी तीर्थ जिनालय का शिलान्यास होगा।
गुरुवार जब सागरोदय तीर्थ के शिलान्यास का अवसर था तो सागर के सभी लोग हतप्रभ थे कि एक साथ 77 जिनालयों के शिलान्यास कैसे होंगे, क्योंकि यह शायद पहला अवसर हैं जब सागर में एक साथ 77 जिनालयों के शिलान्यास हुआ। जिसके आशीर्वाद प्रदाता और निर्देशनकर्ता निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज थे।

Hindi News / Sagar / नए वर्ष के दूसरे दिन 77 जिनालयों का हुआ शिलान्यास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.