सागर

फाइनल मैच हुआ रोमांचक, एचएम एकता शारिक तारिक इलेवन ने जीती ट्रॉफी

खुरई की टीम रही उपविजेता, हजारों दर्शक रहे मौजूद

सागरJan 13, 2025 / 01:04 pm

sachendra tiwari

विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए

बीना. खिमलासा रोड पर बस स्टैंड के सामने स्व. राकेश सिरोठिया की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसका रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में एचएम एकता की टीम ने खुरई को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
बस स्टैंंड के सामने स्व. राकेश सिरोठिया की स्मृति में बीना कप का आयोजन किया जा रहा था, जिसका रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एचएम एकता शरीक 11 की टीम ने नमन 11 की टीम को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को 2 लाख 22 हजार 222 रुपए और ट्राफी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, इससे छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल करियर बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी यह जरूरी होता है। मंत्री लखन पटेल ने कहा कि हजारों दर्शकों के बीच खिलाडिय़ों ने अपने-अपनी प्रतिभा दिखाई है, जो आज शहर तो कल देश का नाम करते हैं। इस अवसर पर आयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रतियोगिता में देश के कई शहरों से टीमें शामिल हुईं थी, जिसमें भोपाल की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में दर्शनों ने शामिल होकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया है। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह, विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व विधायक धरमू राय, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जाहर सिंह, वीरेन्द्र पाठक, देवेन्द्र फुसकेले, विवेक मिश्रा, सुनील समैया, मनोज शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / फाइनल मैच हुआ रोमांचक, एचएम एकता शारिक तारिक इलेवन ने जीती ट्रॉफी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.