सागर. उत्तरी हवाओं से शहर में दो दिनों से ठिठुरन बढ़ गई। सुबह-शाम चल रही सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है। ठंड के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। बाजार में रजाई भरने का काम भी शुरू हो गया है। सर्दी के मौसम ने जैसे ही दस्तक देनी शुरू की, वैसे ही कंबल, स्वेटर विक्रेता भी शहर में घूमने शुरू हो गए हैं, इनमें ज्यादातर अन्य प्रदेशों के लोग है।
व्यापारियों का कहना है कि सर्दी के इस सीजन में पहली बार का पारा 13 डिग्री पर आया है। अचानक तापमान गिरने से बाजार में गर्म कपड़ों की मांग शुरु हो गई है। गर्म कपड़ा व्यापारी ने बताया कि बाजार में बच्चों और बुजुर्गों के लिए शाल, दस्ताने, इनर, मोजे, स्वेटर, मंकी टोपा और डिजाइनर टोपो की वैरायटी मिल रही है। वहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए भी गर्म कपड़ों का अच्छा कलेक्शन है। महिलाएं ज्यादातर फुल स्वेटर, स्कार्फ, नार्मल और गर्म मोजों के साथ शाल की खरीदारी कर रही हैं। वहीं पुरुषों में सबसे ज्यादा हाफ स्वेटर, हाफ टोपा, मफलर, फुल दस्ताने, जर्सी की डिमांड है।