सागर

पीआइसी की बैठक में किए गए थे टेंडर निरस्त, लेकिन दोबारा नहीं हुए

सड़क, नाली निर्माण न होने से परेशान हो रहे वार्डवासी, शिकायतों के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सागरNov 11, 2024 / 12:42 pm

sachendra tiwari

सड़क, नाली न बनने से फैल रही गंदगी

बीना. शहर के विभिन्न वार्डों में टेंडर होने के बाद भी काम शुरू न होने पर सितंबर माह में हुई पीआइसी की बैठक में इन टेंडरों को निरस्त करने का प्रस्ताव हुआ था। इसके बाद नए टेंडर को लेकर प्रक्रिया शुरू होनी थी, जो अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार टेंडर लेकर कई महीनों बाद भी काम शुरू न करने पर वार्डवासी शिकायत कर रहे थे, जिसपर इन टेंडरों को निरस्त करने का निर्णय लिया था। पीआइसी के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई न होने से वार्डों में स्थिति जस की तस बनी हुई है। टेंडर निरस्त होने के निर्णय को दो माह हो चुके हैं, लेकिन फिर भी नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सूत्रों की मानें तो अभी तक कुछ पुराने टेंडर निरस्त ही नहीं हुए हैं, जिससे नए की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यह टेंडर अभी भी साइट पर नजर आ रहे हैं। पुराने और नए टेंडर के चक्कर में वार्डवासी परेशान हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा सड़क, नाली के टेंडर इसमें शामिल थे।
यह टेंडर हुए थे निरस्त
खुरई रोड पर सर्वोदय चौराहा तरफ दोनों ओर बनने वाले नाले के दो अलग-अलग टेंडर हुए थे, लेकिन ठेकेदार ने अनुबंध नहीं किया था, जिसपर इस टेंडर को निरस्त करने का निर्णय लिया था। मध्यांचल बैंक से बनने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य भी निरस्त करने का प्रस्ताव था, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा अन्य कार्यों के टेंडर भी निरस्त करने पर विचार हुआ था।
परिषद की नहीं हो पा रही बैठक
सात माह से परिषद की बैठक भी नहीं हुई है, जिसमें इन कार्यों को लेकर पार्षद चर्चा कर सकते थे। बैठक न होने से अन्य विकास कार्यों को लेकर भी पार्षद प्रस्ताव नहीं रख पा रहे हैं। अधिकारी सिर्फ जल्द बैठक कराने का आश्वासन देते हैं।
हो रहे हैं टेंडर
पुराने टेंडर को निरस्त कर नए टेंडर किए जा रहे हैं, जिसमें कुछ हो चुके हैं। जिन कार्यों के टेंडर रह गए हैं उन्हें भी जल्द किया जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ

Hindi News / Sagar / पीआइसी की बैठक में किए गए थे टेंडर निरस्त, लेकिन दोबारा नहीं हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.