सागर

असुरक्षित तरीके से कर रहे टंकी निर्माण का कार्य, मजदूर हो सकते हैं गंभीर घायल

ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, हादसे के बाद खुलती है नींद

सागरDec 11, 2024 / 12:21 pm

sachendra tiwari

रस्सा के सहारे पाइप खींचते मजदूर

बीना. गांधी वार्ड में अमृत योजना 2.0 के तहत नगर पालिका पानी की टंकी का निर्माण करा रही है, लेकिन इसमें ठेकेदार सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं और असुरक्षित तरीके से कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान किसी मजदूर की जान भी जा सकती है।
टंकी का कार्य टैक लेबल तक पहुंच गया है और इसमें पाइप लगाने का कार्य चल रहा है। पाइप को सुरक्षित तरीके से ऊपर तक पहुंचाने के लिए चैन कुप्पी मशीन का उपयोग किया जाता है, लेकिन यहां ठेकेदार ने यह मशीन उपलब्ध नहीं कराई और रस्सा बांधकर भारी-भरकम पाइप खींचे जा रहे हैं। करीब पांच मजदूर रस्सा से यह पाइप खींच रहे थे। यदि इस बीच हाथ से रस्सा छूट जाता तो नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ जाते और उनकी जान भी जा सकती थी। यहां सुरक्षा को लेकर न तो ठेकेदार गंभीर है और न ही नगर पालिका के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। मजदूरों के पास हेलमेट, ग्लब्ज, जूता सहित अन्य कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं थे। बिना सुरक्षा उपकरणों के ही कई फीट की ऊंचाई पर मजदूर काम करते रहते हैं। जरा सी चूक में नीचे गिरकर गंभीर घायल हो सकते हैं।
दिए गए हैं निर्देश
सुरक्षा को लेकर ठेकेदार के लिए निर्देश दिए गए हैं, जिससे मजदूर सुरक्षित रहें। भारी पाइप चैन कुप्पी मशीन से ही उठाए जाएंगे।
शिखा दीक्षित, उपयंत्री, बीना

Hindi News / Sagar / असुरक्षित तरीके से कर रहे टंकी निर्माण का कार्य, मजदूर हो सकते हैं गंभीर घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.