सागर

मासूम को तालीबानी सजा : तथाकथित ब्रह्मचारी ने पेड़ से बांधकर बच्चे को पीटा, बच्चा लगाता रहा मदद की गुहार, VIDEO

-मध्य प्रदेश में मासूम को तालीबानी सजा-तथाकथित ब्रह्मचारी ने मासूम को पीटा-मारपीट के बाद कस्सी के जरिए पेड़ से बांध दिया-किसी अन्य शख्स से बचाच लगाता रहा मदद की गुहार-छोटा करीला के सिद्धायतन जैन मंदिर का बताया जा रहा वीडियो

सागरSep 10, 2022 / 12:22 pm

Faiz

मासूम को तालीबानी सजा : तथाकथित ब्रह्मचारी ने पेड़ से बांधकर बच्चे को पीटा, बच्चा लगाता रहा मदद की गुहार, VIDEO

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक तथाकथित ब्रह्मचारी द्वारा एक मासूम बच्चे को निर्ममता पूर्वक बांधते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मासूम के साथ ब्रह्मचारी द्वारा इस तरह के क्रूर व्यव्हार को लेकर सोशल मीडिय पर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ दूसरे लोग भी वहां दिखाई दिये, जिन्हें देखकर बच्चा मदद की गुहार लगाते हुए सुनाई दिया कि, प्लीज अंकल बचा लीजिए। इस दौरान उसे बचाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़ते भी हैं, लेकिन वो निर्मम व्यक्ति रॉब झाड़कर उन आने वालों को वहां से बाहर कर देता है।

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सागर जिले के छोटा करीला स्थित सिद्धायतन जैन मंदिर का बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि, तथाकथित ब्रह्मचारी ने पहले बच्चे को पेड़ से बांधकर मारपीट भी की थी, लेकिन उसका वीडियो नहीं बन सका है। वायरल वीडियो देखने पर किसी को भी उस बच्चे पर तरस आ जाएगा। लेकिन बच्चे से बर्बरता करने वाले शख्स का दिल जरा भी नहीं पसीजा।

 

यह भी पढ़ें- अस्पताल में चल रहा है अजीब खेल : गले में दर्द या मुंह में छाले हैं तब भी जिद करके कर रहे हैं पेट का ऑपरेशन


वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dlaxi

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई और मामले को संज्ञान में लेते हुए मोती नगर थाने में आरोपी राकेश के खिलाफ बच्चे को जबरन बंधक बनाने, मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में शुरु कर दी गई है।

Hindi News / Sagar / मासूम को तालीबानी सजा : तथाकथित ब्रह्मचारी ने पेड़ से बांधकर बच्चे को पीटा, बच्चा लगाता रहा मदद की गुहार, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.