बता दें कि, हादसे में दो पुलिस जवानों के साथ साथ एक महिला भी घायल हुई है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बटालियन के एम्बुलेंस ड्राइवर सह- आरक्षक बृज किशोर यादव की सूझ-बूझ पूर्ण निर्णय रहा। जिसने एम्बुलेंस के साइलेंसर से मधुमक्खियों को खदेड़ दिया।
यह भी पढ़ें- नशे में धुत शराबियों का ड्रामा : बीच सड़क पर एक-दूसरे को उठाते फिर गिर जाते, वीडियो वायरल
मक्खियों के झुंड हमलावर होते देख मची भगदड़
इस घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हेड कांस्टेबल आनंदपाल ने जैसे ही मधुमक्खियों को नजदीक आते देखा, उन्होंने तत्काल ही कंबल ओढ़ लिया था। इसके बावजूद सैकड़ों मक्खियां कंबल के ऊपर चिपक गईं। ऐसे में हजारों की संख्या में मधुमक्खियां कंबल पर चिपके होने के कारण उन्हें बचाने जाने की कोई हिमम्त भी नहीं जुटा पा रहा था। हालांकि, मौके पर मौजूद एम्बुलेंस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हए एंबुलेंस लेकर हेड कांस्टेबल पाल के पास पहुंचा और गाड़ी का साइलेंसर कांस्टेबल की ओर करके जोर से एक्सीलेरेटर देता रहा, जिससे धुआं निकलने पर मक्खियां वहां से भाग गईं और पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचने से बच गया।
यह भी पढ़ें- अश्लील हरकत करने से रोकना पड़ा भारी : युवक तो छोड़िए युवती ने कर दी साधु की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल
ड्यूटी के दौरान मधुमक्खियों ने किया अचानक हमला
फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल सका है कि, अचानक से इस तरह मधुमक्खियों ने हमला क्यों किया था। इस संबंध में पीटीएस की डीएसपी डॉ ऋतु उपाध्याय का कहना है कि, हेड कांस्टेबल पाल पीटीएस के नए रिक्रूट्स की परेड कराने अपने घर से निकले थे। तभी उन पर मधुमक्खियों के झुंड द्वारा हमला किया गया है। हमलावर मधुमक्खियां इतनी आक्रोशित थीं कि, उन्होंने पास ही निगरानी तंबू के बाहर तैनात गजेंद्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। गजेंद्र की ड्यूटी पीटीएस बटालियन और कॉलोनाइजर के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर जमीन की निगरानी के लिए लगाई गई थी।