सागर

अचानक चली एयरगन, सामने खड़ा मजदूर पेट में छर्रा लगने से घायल

मकरोनिया थाना क्षेत्र में एयरगन का छर्रा लगने से एक मजदूर घायल हुआ है। घटना 5 दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी तब लगी जब अस्पताल से मेमो पहुंचा।

सागरNov 15, 2024 / 11:01 am

Madan Tiwari

सागर. मकरोनिया थाना क्षेत्र में एयरगन का छर्रा लगने से एक मजदूर घायल हुआ है। घटना 5 दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी तब लगी जब अस्पताल से मेमो पहुंचा। पुलिस मेमो की जांच करने के लिए अस्पताल पहुंची और वहां भर्ती घायल मजदूर के बयान दर्ज किए। मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने एयरगन चलाने वाले युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
बहरोल थाना के उलदन गांव निवासी 30 वर्षीय महेश पुत्र शंकर पटेल ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह 3 नवंबर को मजदूरी करने गांव से सागर आया था और मकरोनिया में रजाखेड़ी के पास रह रहा था। 9 नवंबर की शाम करीब 4 बजे वह रजाखेड़ी स्थित एक टाल में चिरान मशीन के पास खड़ा था, वही संजय पटेल एयरगन हाथ में लेकर देख रहा था। अचानक मुझे पेट में दर्द हुआ तो मैंने देखा कि छर्रे जैसा कुछ लगा और पेट से खून बहने लगा। महेश ने बताया कि दर्द होने पर मैं वहीं पेट पकड़कर बैठ गया। संजय ने एयरगन मेरी तरफ की और उसी दौरान छर्रा मुझे लगा। घटना के बाद एयरगन चलाने वाले संजय के पिता सुखराम पटेल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / अचानक चली एयरगन, सामने खड़ा मजदूर पेट में छर्रा लगने से घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.