सागर

मेनका गांधी और वरुण के ‘घर’ भेजे जाएंगे आवारा कुत्ते, जानिए वजह

मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग न केवल परेशान हैं बल्कि दहशतजदा हैं, आए दिन डॉग बाइट के केस सामने आ रहे हैं, मासूम मौत की नींद सो रहे हैं..आम जन की इस चिंता के लिए एमपी के एक डॉक्टर ने स्ट्रीट डॉग फ्री एमपी की मुहिम छेड़ दी है…

सागरFeb 17, 2024 / 01:40 pm

Sanjana Kumar

अपने तीखे व्यंग्यों से समाज की विसंगतियों को समय-समय पर उजागर करने वाले सागर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन ने इस बार आवारा कुत्तों को लेकर मुहिम छेड़ी है। उन्होंने इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती को एक पत्र लिख कर इन आवारा कुत्तों को पीलीभीत और सुल्तानपुर ट्रांसपोर्ट करने का निवेदन किया है।

सागर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन ने आगे लिखा है कि रियायती दर पर ट्रक उपलब्ध करावाएं ताकि इस समस्या से निजात पाई जा सके। अफसरों और मंत्रियों पर नहीं दिखा असर डॉक्टर सर्वेश जैन ने पत्र में लिखा है कि समस्या इस कदर हो चुकी है कि रोजाना कुत्तों के काटने के एक दो नहीं बल्कि कई मामले सामने आते हैं और दो बच्चों को तो कुत्तों ने काट-काट कर अधमरा कर दिया था।

सागर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन ने पत्र में लिखा है कि सरकारी अफसर या मंत्रियों को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि, उनके बंगले पर एक गार्ड बैठा रहता है और जब नगर निगम से आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में कहा जाता है तो वे संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अहिंसावादी बातें करने लगते हैं। ऐसे में इन कुत्तों को पीलीभीत और सुल्तानपुर भेजा जाना ही सही होगा। आपको बता दें कि पीलीभीत और सुल्तानपुर बीजेपी सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र हैं। वहीं मेनका गांधी को पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है। फिर चाहे कहीं भी पशुओं को लेकर आंदोलन किए जाते हैं, मुहिम छेड़ी जाती है, तो मेनका गांधी अपनी एनजीओ टीम के साथ मजबूती से खड़ी नजर आती हैं। हालांकि ये पत्र अभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पास पहुंचा है, अब देखना ये होगा कि एसोसिएशन इसका क्या जवाब देती है। प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन के इस पत्र ने आवारा कुत्तों को लेकर सागर समेत पूरे प्रदेश और देश की समस्या को एक बार फिर सामने ला दिया है।

ये भी पढ़ें : कुत्तों से बचने रहवासियों ने घरों के बाहर किया ये ‘टोटका’, एक्सपर्ट बोले इससे कुछ नहीं होता
ये भी पढ़ें : आज ही करें ये काम वरना, 15 दिन में कट जाएगा आपके घर का बिजली कनेक्शन

Hindi News / Sagar / मेनका गांधी और वरुण के ‘घर’ भेजे जाएंगे आवारा कुत्ते, जानिए वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.