सागर

सागर डिवीजन महिला टीम की कप्तान क्रांति खेलेगी विमेन प्रीमियर लीग, यूपी वॉरियर ने 10 लाख रुपए में खरीदा

क्रांति सागर की डिवीजन की महिला/पुरुष में से पहली स्थानीय क्रिकेटर हैं, जो इस स्तर पर पहुंची हैं।

सागरDec 18, 2024 / 04:48 pm

Rizwan ansari

sagar

बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई विमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में इस बार सागर डिवीजन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान क्रांति गौंड़ अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेरेंगी। हालही में बेंगलुरु में हुए खिलाड़ियों के ऑक्शन में क्रांति की बेहतरीन बॉलिंग को देखते हुए यूपी वॉरियर ने उन्हें 10 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है। क्रांति सागर की डिवीजन की महिला/पुरुष में से पहली स्थानीय क्रिकेटर हैं, जो इस स्तर पर पहुंची हैं। एसोसिएशन के सचिव पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि क्रांति की इस उपलब्धि पर पूरे एसोसिएशन को गर्व है। इससे हमारे सागर की महिला क्रिकेट टीम को बल मिलेगा। क्रांति के चयन पर सागर डिवीजन एसोसिएशन के संरक्षक राजबहादुर सिंह, सुनील भाई पटेल, अध्यक्ष प्रदीप लारिया, चेयरमैन प्रो. केएस पित्रे सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।
अंडर-16 से सीनियर टीम तक पहुंचीं
सागर डिवीजन के ऑफिस इंचार्ज सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि क्रांति मूल रूप से छतरपुर जिले के घुवारा की रहने वाली है। छतरपुर डिस्ट्रिक्ट से अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की और सागर डिवीजन की गल्र्स अंडर-16 टीम को कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचाया, टीम उप विजेता रही थी। क्रांति लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एमपीसीए के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करती रहीं हैं और इसी प्रदर्शन के चलते वह मध्यप्रदेश की अंडर-16, अंडर-19 अंडर-23 व सीनियर टीमों में शामिल हुई।
पिछले साल नेट बॉलर के रूप में चुना था
यह पहली बार नहीं है, जब क्रांति गौंड़ का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ हो। इसके पहले वह वर्ष 2023 में उसे मुंबई इंडियंस की महिला टीम में नेट बॉलर के रूप चुना गया था। वर्तमान में मध्यप्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी है। हालही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के विरुद्ध 9 ओवर में मात्र 24 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ दी मैच भी रही थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / सागर डिवीजन महिला टीम की कप्तान क्रांति खेलेगी विमेन प्रीमियर लीग, यूपी वॉरियर ने 10 लाख रुपए में खरीदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.