बिजली कंपनी की 46वीं अंतरक्षेत्रीय रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता की शुरूआत सेमीफाइनल मैच से हुई, जिसमें हारने वाली जबलपुर केंद्रीय कार्यालय व ग्वालियर के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच हुआ, जिसमें जबलपुर टीम ने जीत हासिल की। इसके बाद सेमीफाइनल में जीतने वाली खंडवा व सारणी के बीच हुआ फाइनल मैच खंडवा ने जीत लिया। प्रतियोगिता में सारणी की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही सागर की टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। जनसंपर्क अधिकारी केएल साहू ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम के साथ उप विजेता व तीसरे स्थान पर ही टीम को शील्ड प्रदान की गई। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पारितोषिक व टीमों को व्यक्तिगत घोषित नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता डी कुमार ने कहा कि सभी ने खिलाड़ी भावना से खेल खेला और एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। खेल में हार जीत तो होती ही है, लेकिन खिलाड़ी भावना से खेलना, बिना किसी विवाद के अंजाम तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सहयोगियों का आभार जताया। इसके अलावा आरआर पाराशर, केएल रैकवार व खेल आब्जर्वर सूर्यभान शर्मा ने भी अपना संबोधन दिया। संचालन जिनेश जैन व आभार सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया ने व्यक्त किया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता डी कुमार ने कहा कि सभी ने खिलाड़ी भावना से खेल खेला और एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। खेल में हार जीत तो होती ही है, लेकिन खिलाड़ी भावना से खेलना, बिना किसी विवाद के अंजाम तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सहयोगियों का आभार जताया। इसके अलावा आरआर पाराशर, केएल रैकवार व खेल आब्जर्वर सूर्यभान शर्मा ने भी अपना संबोधन दिया। संचालन जिनेश जैन व आभार सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया ने व्यक्त किया।