सागर

खेल महोत्सव-2024 के दूसरे दिन 4000 प्रतिभागियों ने महोत्सव की विभिन्न विधाओं में लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में बास्केटबाल सेंट मेंरी स्कूल मकरोनिया, बैडमिंटन शासकीय महाविद्यालय बड़तूमा, राइफल सूटिंग विधायक कार्यालय मकरोनिया, फुटबाल बटालियन ग्राउंड मकरोनिया में और हॉकी खेल परिसर में आयोजित हुए।

सागरDec 07, 2024 / 04:48 pm

Rizwan ansari

sagar

नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मकरोनिया नगर पालिका के तहत न्यू स्टेडियम बटालियन मार्ग में क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित खेल महोत्सव-2024 में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन करीब 4 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बास्केटबाल सेंट मेंरी स्कूल मकरोनिया, बैडमिंटन शासकीय महाविद्यालय बड़तूमा, राइफल सूटिंग विधायक कार्यालय मकरोनिया, फुटबाल बटालियन ग्राउंड मकरोनिया में और हॉकी खेल परिसर में आयोजित हुए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / खेल महोत्सव-2024 के दूसरे दिन 4000 प्रतिभागियों ने महोत्सव की विभिन्न विधाओं में लिया हिस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.