सागर

खेल परिसर में आयोजित हुई संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

खेल परिसर मैदान में श्रम कल्याण विभाग ने संभाग स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। एक दिवसीय आयोजन में 45 संस्थानों से करीब 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सागरNov 30, 2024 / 04:56 pm

Rizwan ansari

संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

खेल परिसर मैदान में श्रम कल्याण विभाग ने संभाग स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। एक दिवसीय आयोजन में 45 संस्थानों से करीब 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रहे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हर टीम विजेता होती है, खेल मे हार-जीत होती रहती है, जो टीम आज हार गई है वह कल जीतेगी। हर खिलाड़ी को अपने खेल के लिए निखारने समय देना चाहिए जिससे अगली बार वह और बेहतर प्रदर्शन कर सके।
मंत्री राजपूत ने प्रतियोगिता में शामिल विजेता, उप विजेता टीमों सहित खिलाड़ियों के लिए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मजदूर संघ के आशीष सिंह, हर्ष वर्धन तोमर, सौरभ सिंघई, क्षेत्रीय अधिकारी सुनील जैन आदि शामिल रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / खेल परिसर में आयोजित हुई संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.