सागर

बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच 2 अक्टूबर को

जिला ओलंपिक संघ और खेल परिसर के तत्वाधान में बैडमिंटन कप 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को अंडर 14 गर्ल्स-बॉयज और अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड हुए।

सागरOct 01, 2024 / 06:16 pm

Rizwan ansari

जिला ओलंपिक संघ और खेल परिसर के तत्वाधान में बैडमिंटन कप 2024 प्रतियोगिता
सागर. जिला ओलंपिक संघ और खेल परिसर के तत्वाधान में बैडमिंटन कप 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को अंडर 14 गर्ल्स-बॉयज और अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड हुए। अंडर19 बॉयज वर्ग में क्वार्टर फाइनल वर्ग के राउंड पूरे हुए। अंडर 14 गर्ल्स में 2 अक्टूबर को पावनी श्रीवास्तव व रौनक तिवारी के बीच, अंडर 14 बॉयज में तनिष्क नंदनवार व पार्थ तिवारी के बीच, अंडर 19 गर्ल्स में माही रिछारिया व पलक जैन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच 2 अक्टूबर को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.