सागर

हार्वेस्टर से कटी सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हो रही रिजेक्ट

केन्द्रों पर हुई सिर्फ अठारह हजार और मंडी में एक लाख क्विंटल से ज्यादा आवक

सागरDec 01, 2024 / 12:06 pm

sachendra tiwari

कृषि उपज मंडी में रखा सोयाबीन

बीना. समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी पांच केन्द्रों पर हो रही है और अभी तक करीब अठारह हजार क्विंटल खरीदी हो पाई है। क्योंकि खरीदी के लिए बनाए गए नियमों के कारण किसान परेशान हो रहे हैं और केन्द्रों से ज्यादा मंडी में उपज बेचने आ रहे हैं, जबकि मंडी में दाम कम मिल रहे हैं।
सहकारी समिति बीना इटावा, कंजिया, पुरैना, पिपरासर, मंडीबामोरा सोयाबीन की खरीदी कर रही हैं। चार समितियां 16 नवंबर से खरीदी कर रही हैं और कंजिया ने तीन दिन पूर्व ही शुरू की है और अभी तक करीब अठारह हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है, जो बहुत कम है। केन्द्रों पर हार्वेस्टर से फसल कटाई वाला सोयाबीन नहीं खरीदा जा रहा है, इसमें मिट्टी लग जाने से चमक कम बताकर सर्वेयर रिजेक्ट कर रहे हैं। साथ ही 12 प्रतिशत तक नमी वाला ही सोयाबीन खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। जबकि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय 15 प्रतिशत खरीदी तक की नमी का आदेश जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। परेशानियों से बचने के लिए किसान कृषि उपज मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं और अभी तक मंडी में 1 लाख 6 हजार क्विंटल आवक हो चुकी है। जबकि मंडी में 4260 रुपए क्विंटल तक सोयाबीन की खरीदी हो रही है और समर्थन मूल्य 4892 रुपए मिलना है।
अलग-अलग आ रही नमी
खरीदी के पहले जब किसान नमी की जांच करते हैं, तो वह 12 प्रतिशत तक रहती है, लेकिन जब वेयरहाउस में जमा करने के लिए सोयाबीन ले जाते हैं, तो वहां नमी बढ़ी निकल रही है, जिससे समय पर समितियों का सोयाबीन जमा नहीं हो पा रहा है।
समस्या नहीं हो रही हल
किसान परेशान हैं और अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पिछले दिनों किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने केन्द्रों का निरीक्षण भी किया था।

Hindi News / Sagar / हार्वेस्टर से कटी सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हो रही रिजेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.