सागर

VIDEO : युवाओं के लिए अच्छी खबर, सागर में खुलेगा Skill Development Center

रहस लोकोत्सव 2018 का समापन, पांच दिन में 1.83 लाख लोग हुए लाभान्वित

सागरFeb 27, 2018 / 02:59 am

नितिन सदाफल

Skill Development Center will Open in Sagar MP

गढ़ाकोटा/रहली. किसानों की हमेशा शिकायत रहती है कि कोई भी सामग्री एमपी एग्रो से ही क्यों खरीदी जाए, तो इसे भी हमने समाप्त कर दिया। आगामी समय में हमारी सरकार आपके सागर में कौशल विकास केन्द्र खोलने जा रही है, जिसमें एक बैच में 450 उम्मीदवारों को मैकेनिकल की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही। वे सोमवार को गढ़ाकोटा में आयोजित पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव 2018 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था, लेकिन आवश्यक कार्य के कारण वे नहीं पहुंच सके।

 


मेले के अंतिम दिन राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन, तेंदूपत्ता संग्राहकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं जिला स्तरीय अंत्योदय मेला, अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंत्री बिसेन ने संबोधन में कहर, हमने 2008 में फैसला लिया कि किसानों के कर्ज पर ब्याज कम किया जाए। जिसे पहले 14 फिर 5 फिर 3-1 और अब जीरो कर दिया। ब्याज जीरो करके किसान को हीरो बना दिया। उन्होंने बताया कि 2015-16 में सूखा राहत के लिए हमारी सरकार ने 186 करोड़ रुपए किसानों को दिए। वर्ष 2017-18 में 178 करोड़ देने वाले हैं। भावांतर खरीफ फसल में किसानों को 95 करोड़ रुपए दिए गए हैं। फसल बीमा 2016 में 134 लाख किसानों को 208 लाख करोड़ दिए गए।

 


कार्यक्रम से इस वर्ष ज्यादा लोग जुड़े

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि अन्य वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा लोग जुड़े और लाभ दिया। आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने नए-नए घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण किया। मेले में नवाचार के रूप में पैड वुमन द्वारा सेनेटरी नैपकिन बनाए गए एवं करीब 50 हजार पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, बीडीए अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद शिवराज सिंह, जगदीश लहरिया ने भी संबाधित किया। संचालन विक्की जैन ने किया एवं आभार लघु वनोपज संघ अध्यक्ष महेश कोरी ने माना।

प्रमुख विभागों से लाभान्वित हितग्राही या प्रकरणों की संख्या
2691 जनपद पंचायत के काउंटर से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, पेंशन प्रकरण, परिवार सहायता के।
3249 उज्जवला योजना, पात्रता पर्ची खाद्य विभाग रहली
2438 नगर पालिका गढ़ाकोटा
30000 जल संसाधन विभाग
4100 जनसंपर्क विभाग
4550 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गढ़ाकोटा
32000 जिला लघु वनोपज सह. यूनियन मर्यादित दक्षिण सागर
8490 महिला एवं बाल विकास विभाग
2515 जिला शिक्षा केंद्र रहली
2165 प्रधानमंत्री आवास एवं इज्जत घर मॉडल प्रदर्शन
4265 स्वच्छ भारत मिशन रहली
2325 वाटर शेड रहली
1025 ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना
4000 संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग
5100 स्वास्थ्य विभाग रहली
59500 आजीविका मिशन

Hindi News / Sagar / VIDEO : युवाओं के लिए अच्छी खबर, सागर में खुलेगा Skill Development Center

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.