चलते ट्रक से गिरा अजगर, पुलिस ने ट्रक रोक कराई जांच
सोमवार को बड़ागांव से टीकमगढ़ की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक पीबी 29 एल 9118 जैसे ही पठा के पास पहुंचा था कि इसके पीछे से एक अजगर सड़क पर आ गिरा। इस अजगर का मुंह तार से बंधा हुआ था।
shocking people tie azgar snake in truck, India snakes, amazing things in India, animals, Snakes secrets, patrika hindi news, mp news in hindi, tikamgarh
टीकमगढ़. सोमवार को सागर रोड पर ग्राम पठा के पास एक ट्रक से गिरे अजगर को देखकर युवाओं ने जहां अजगर को बचा लिया वहीं इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने टीकमगढ़ पहुंचने पर ट्रक को रोक लिया और उसकी जांच की। वहीं इस अजगर को वन विभाग के सुपुर्दकर जंगल में छोड़ दिया गया।
सोमवार को बड़ागांव से टीकमगढ़ की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक पीबी 29 एल 9118 जैसे ही पठा के पास पहुंचा था कि इसके पीछे से एक अजगर सड़क पर आ गिरा। इस अजगर का मुंह तार से बंधा हुआ था। उसी समय ट्रक के पीछे आ रहे ज्ञानेन्द्र सिंह एवं नाकू राजा ने जैसे ही अजगर को ट्रक से गिरता देखा उन्होंने सड़क पर पड़े इस अजगर को किनारे कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर टीआई आरपी चौधरी ने ट्रक को वन विभाग के पास रोक कर पकड़ लिया। और इसे जांच के लिए कोतवाली भेज दिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक को रोकने के बाद ट्रक चालक कुलवंत सिंह ने बताया कि वह ट्रक में एल्यूमीनियम का तार लेकर हिमाचल जा रहे हैं। उनका कहना है कि बड़ागांव के पास कुछ बच्चे सड़क पर दो अजगर लेकर बैठे थे। सड़क पर अजगर लेकर बैठे इन बच्चों को देखकर उन्हें ट्रक धीमा किया और जब यह बच्चे वहां से हटे तब ट्रक आगे बढ़ाया। उनका कहना था कि इन्हीं बच्चों ने यह सांप तार से उनके ट्रक के पीछे बांध दिया होगा। वहीं पुलिस ने ट्रक की जांच कर उसे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इस अजगर को सुरक्षित तरीके से वन अमले के सुपुर्द कर दिया है।