सागर

टीकमगढ़ को 34 रन से हराकर सागर ने जीता खिताब

मेजबान सागर व टीकमगढ़ के बीच हुए फाइनल मुकाबले में सागर ने 34 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025
sagar

डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को एमपीसीए के बम्हौरी रेंगुवां स्थित चंदू सरवटे खेल मैदान पर हुआ। मेजबान सागर व टीकमगढ़ के बीच हुए फाइनल मुकाबले में सागर ने 34 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। सागर के भूपेंद्र भदौरिया को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी दिया गया। वहीं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवधेश राजपूत, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संजोग सिंह रहे। फाइनल मुकाबले में अंपायरिंग राजा ठाकुर व इरशाद खान ने और स्कोरिंग सचिन तिवारी ने की।
सोमवार सुबह दोनों टीमों के बीच अंपायर ने टॉस कराया और सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सागर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में निखिल मिश्रा ने 46, भूपेंद्र भदौरिया ने 33 व अवधेश राजपूत ने 30 रन का योगदान दिया। टीकमगढ़ की ओर से शकुल साख्य व अभिषेक परदेसी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीकमगढ़ की टीम 17.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। टीकमगढ़ की ओर से अभिषेक परदेसी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। सागर की ओर से संजोग सिंह ने 3 और विनीत रावत व अविरल सिंह ने 2-2 विकेट झटके।

Published on:
15 Apr 2025 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर