सागर

ट्रांसफर के बाद जागा लोभ, शासकीय राशि में से उड़ाए 10 लाख रुपए

विभाग के अधिकारियों को गबन की आशंका, परसोरिया व बरारू ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी कर दो दिन में मांगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई

सागरJul 23, 2019 / 10:38 pm

मदन गोपाल तिवारी

sagar janpad panchayat

सागर. जनपद सागर की परसोरिया व बरारू ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिवों पर ट्रांसफर और रिलीव होने के बाद नियमविरुद्ध तरीके से पंचायतों के बैंक खाता से लाखों रुपए आहरण करने बात सामने आई है। जिसके बाद सागर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पांडे ने सोमवार को दोनों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर अधिकारी के समक्ष अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। सचिवों को जारी नोटिस में यह बात भी स्पष्ट रूप से कही गई है कि यदि तय समय में जवाब देने पेश नहीं हुए तो पंचायत के बैंक खातों से आहरित राशि को गबन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

9.35 लाख रुपए का हुआ आहरण
सागर जनपद सीइओ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परसोरिया ग्राम पंचायत सचिव रामविशाल श्रीवास्तव का ट्रांसफर रहली जनपद की रेवंझा पंचायत में करते हुए 17 जुलाई को रिलीव किया था। इसके बाद सचिव श्रीवास्तव ने परसोरिया गांम पंचायत के बैंक खाते से 18 जुलाई को 4 लाख 75 हजार, 19 जुलाई को 2 लाख 40 हजार और 2 लाख 16 हजार रुपए को मिलाकर कुल 9 लाख 31 हजार रुपए का आहरण किया है। इसके अलावा सागर जनपद की बरारू पंचायत सचिव लाल साहब यादव को भी 17 जुलाई को ट्रांसफर होने के बाद 19 जुलाई को पंचायत के बैंक खाते से 4 हजार आहरण करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किया
दोनों सचिवों ने नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किया है। नोटिस जारी कर दो दिन में कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का समय दिया है। यदि जवाब नहीं मिलता है तो शासकीय राशि के गबन करने के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राहुल पांडे, सीइओ, सागर जनपद

Hindi News / Sagar / ट्रांसफर के बाद जागा लोभ, शासकीय राशि में से उड़ाए 10 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.