9.35 लाख रुपए का हुआ आहरण
सागर जनपद सीइओ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परसोरिया ग्राम पंचायत सचिव रामविशाल श्रीवास्तव का ट्रांसफर रहली जनपद की रेवंझा पंचायत में करते हुए 17 जुलाई को रिलीव किया था। इसके बाद सचिव श्रीवास्तव ने परसोरिया गांम पंचायत के बैंक खाते से 18 जुलाई को 4 लाख 75 हजार, 19 जुलाई को 2 लाख 40 हजार और 2 लाख 16 हजार रुपए को मिलाकर कुल 9 लाख 31 हजार रुपए का आहरण किया है। इसके अलावा सागर जनपद की बरारू पंचायत सचिव लाल साहब यादव को भी 17 जुलाई को ट्रांसफर होने के बाद 19 जुलाई को पंचायत के बैंक खाते से 4 हजार आहरण करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।
नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किया
दोनों सचिवों ने नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किया है। नोटिस जारी कर दो दिन में कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का समय दिया है। यदि जवाब नहीं मिलता है तो शासकीय राशि के गबन करने के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राहुल पांडे, सीइओ, सागर जनपद