सागर

Sagar IT Raid : पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT की रेड, मचा हड़कंप

सागर में आयकर विभाग ने पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर, बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी के घर रेड मारा।

सागरJan 05, 2025 / 12:45 pm

Avantika Pandey

Sagar IT Raid Harvansh Singh Rathore

Sagar IT Raid : मध्यप्रदेश में इस समय जगह-जगह आयकर विभाग छापेमार कार्रवाई कर रहा है। रविवार सुबह सागर में आयकर विभाग ने पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर(Harvansh Singh Rathore), बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी के घर रेड मारा। करीब 10 गाड़ियों के साथ आईटी विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे। आईटी की दबिश से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढें – रेप पीड़िता को गर्भपात कराने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश, ये है पूरा मामला

आईटी की कार्रवाई

आयकर विभाग(Income Tax) की टीम ने सदर इलाके में स्थित पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर दबिश दी। टीम ने गेट बंद कर दस्तावेज खंगालना शुरू किया। बता दें कि हरवंश सिंह के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके है। वहीं परकोट स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर भी आईटी की रेड जारी है। फिलहाल दोनों के यहां आईटी की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : प्रतिभा किरण योजना और गांव की बेटी योजना के मिलेंगे पैसे, आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के पास ऐसी जानकारी है कि पूर्व विधायक के परिवार के पास अवैध संपत्ति है। वहीँ बीड़ी कारोबारी के पास बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायते विभाग को मिली। जिसके बाद आयकर विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Hindi News / Sagar / Sagar IT Raid : पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT की रेड, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.