सागर

फोटो मीटर रीडिंग में सागर सर्किल रहा अव्वल

बिजली कंपनी में पूर्व क्षेत्र के तहत 20 जिलों की स्थिति

सागरDec 07, 2018 / 02:52 pm

मदन गोपाल तिवारी

sagar Circle being the world’s highest photometer meter reader

सागर. बिजली कंपनी द्वारा शुरू की गई फोटो मीटर रीडिंग में सागर जिले ने विशेष प्रदर्शन किया है। उपभोक्ताओं को आंकलित रीडिंग से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई फोटो मीटर रीडिंग में सागर सर्किल ने पूर्व क्षेत्र के तहत आने वाले सभी 20 जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। यह बात हालही में कंपनी द्वारा की गई समीक्षा में स्पष्ट हुआ है। कहने के लिए तो फोटो मीटर रीडिंग को शुरू हुए महज तीन से चार माह हुए हैं, लेकिन सर्किल ने बेहतर प्रदर्शन के दम पर पूरे पूर्व क्षेत्र में अपनी एक पहचान स्थापित की है।

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सागर सर्किल में घरेलू व व्यवसायिक को मिलाकर करीब 3.80 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से वर्तमान में ३.४९ लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की फोटो मीटर रीडिंग हो रही है। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि नए साल तक शेष बचे उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी और फोटो मीटर रीडिंग को शत-प्रतिशत तक पहुंचाएंगे।

शहरी के बाद ग्रामीण में शुरूआत

कंपनी ने शुरूआती दौर में जिले के तहत आने वाले सभी छह डिवीजन के शहरी क्षेत्रों में फोटो मीटर रीडिंग शुरू की थी, लेकिन अक्टूबर के अंत से ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव में फोटो मीटर रीडिंग अनिवार्य कर दी है। यही कारण है कि इतने कम समय में कंपनी ने लगभग ९२ प्रतिशत उपभोक्ताओं की रीडिंग फोटो आधारित शुरू कर दी है।

उपभोक्ता व कंपनी दोनों को लाभ

फोटो मीटर रीडिंग शुरू होने से अब उपभोक्ताओं को गलत/आंकलित मीटर रीडिंग जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और गलत रीडिंग के सुधार के लिए कंपनी के दफतर में नहीं भटकना पड़ेगा। बिजली कंपनी को आंकलित खपत या बंद मीटर रीडिंग से हो रहे लॉस से निजात मिलेगी। बिल सुधारने का काम देख रहे अधिकारी-कर्मचारियों का उपयोग दूसरी जगह हो सकेगा।

हमारा प्रदर्शन सबसे बेहतर
पूर्व क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों में हमारा प्रदर्शन सबसे बेहतर है। फोटो मीटर रीडिंग में जिला पूर्व क्षेत्र में पहले स्थान पर है।
जीडी त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता

 

Hindi News / Sagar / फोटो मीटर रीडिंग में सागर सर्किल रहा अव्वल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.