सागर

रिजर्वेशन के लिए 120 से घटाकर किए 60 दिन, रेलवे के साथ यात्रियों को भी नुकसान

रिजर्वेशन न मिलने पर एजेंटों को मिलेगा बढ़ावा, अभी चार महीने बाद का प्लान बनाकर कर लेते थे यात्री यात्रा

सागरNov 06, 2024 / 12:37 pm

sachendra tiwari

रेलवे बुकिंग आफिस

बीना. रेलवे में रिजर्वेशन कराने वालों के लिए नया नियम लागू होने के बाद एक नई समस्या खड़ी हो गई है, जिसमें रेलवे ने 120 दिन से रिजर्वेशन का समय घटाकर 60 दिन कर दिया है। ऐसा होने के बाद टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनने लगी है। वर्तमान में इसका असर भी दिखने लगा है। हालांकि ऐसा होने से रेलवे को कुछ फायदा भी होगा कि जब अन्य टे्रन में लोगों को टिकट नहीं मिलेंगें, तो लोग दूसरी टे्रनों की तरफ रुख करेंगे।
दरअसल रेलवे ने एक नवंबर से रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है, जिसमें एक नवंबर से रेलवे ने 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराने के नियम में बदलाव करते हुए 60 दिन कर दिया है। अब स्थिति यह है कि जो लोग चार माह बाद की यात्रा का प्लान तैयार कर रिजर्वेशन करा लेते थे वह अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। अब इसकी अवधि 60 दिन कर दी गई है, जिससे टिकट के लिए मारामारी की स्थिति होगी। रिजर्वेशन टिकट बुक करने का लंबा अनुभव रखने वाले कई अधिकारियों ने पत्रिका से चर्चा कर बताया कि इससे रेलवे को और यात्रियों के लिए नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे पहले 120 दिन का समय टिकट बुक कराने के लिए देती थी, जिससे लोग तो असानी से यात्रा कर ही लेते थे, वहीं यात्रियों के टिकट बुक होने से चार माह पहले रेलवे के पास टिकट का एडवांस रुपए जमा हो जाता था। इसके बाद अधिकांश मामलों में यह देखने के लिए मिलता था कि लोग टिकट भी कैंसिल कराते थे, जिससे टिकट कैंसिल का चार्ज भी उनसे वसूला जाता था। इस प्रकार कुल मिलाकर रेलवे को अच्छा खासा लाभ होता था। वहीं, यात्रियों को भी यह चिंता नहीं होती थी कि यात्रा के समय उन्हें टिकट बुक कराने के लिए परेशान होना पड़ेगा। वह निश्चिंत होकर यात्रा कर लेते थे।
त्योहार व समर विकेशन के समय रहेगी ज्यादा दिक्कत
टिकट की मारामारी का सबसे ज्यादा असर त्योहार व समर विकेशन के समय देखने के लिए मिलेगा, जिस समय कई महीनों पहले टिकट बुक कराके यात्रा करने वालों के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में कुछ समय के अंदर ही टिकट बुक कराने पर क्लीयर टिकट मिलना मुश्किल रहेगा।
एजेंटों को मिलेगा बढ़ावा
जब यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिलेगा, तो वह एजेंटों के पास जाएंगे, जिससे एजेंट यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए ज्यादा रुपए ऐठेंगे। कुछ समय बाद इसकी शिकायतें भी सामने आने लगेंगी।
वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी टे्रनों की तरफ बढ़ेगा रुख
टिकट बुक करने की अवधि कम होने से टे्रनों में टिकट जल्द बुक हो जाएंगे, जिससे यात्रियों को वंदेभारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस की तरफ रुख करना पड़ेगा और इसके लिए ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही स्लीपर कोच में जगह नहीं होने से उन्हें एसी कोच में टिकट बुक कराना पड़ेगा।

Hindi News / Sagar / रिजर्वेशन के लिए 120 से घटाकर किए 60 दिन, रेलवे के साथ यात्रियों को भी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.