सागर

बच्चों ने दी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर नाटक की प्रस्तुति

संडे स्कूल जलसा में बालक एवं बालिकाओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव की गीतों एवं लघु नाटकों के माध्यम से प्रस्तुति दी।

सागरDec 23, 2024 / 04:41 pm

Rizwan ansari

sagar

सेंट पॉल ईएलसी चर्च में आगमन का चौथा रविवार एवं संडे स्कूल का जलसा मनाया गया। रविवारीय आराधना रेव्हरेंड जयंत मैथ्यूज ने संचालित की। मुख्य वक्ता पास्टर राहुल यादव थे। संडे स्कूल जलसा में बालक एवं बालिकाओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव की गीतों एवं लघु नाटकों के माध्यम से प्रस्तुति दी। मंच का संचालन सोफिया सृष्टि केन्सवर एवं एनोश कुमार ने किया। संडे स्कूल संचालिका डेविड, एस वायक्लिफ, अर्चना लाल एवं सहयोगियों ने आभार माना। जानकारी चर्च सचिव ईवाय कुमार ने दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / बच्चों ने दी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर नाटक की प्रस्तुति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.