सेंट पॉल ईएलसी चर्च में आगमन का चौथा रविवार एवं संडे स्कूल का जलसा मनाया गया। रविवारीय आराधना रेव्हरेंड जयंत मैथ्यूज ने संचालित की। मुख्य वक्ता पास्टर राहुल यादव थे। संडे स्कूल जलसा में बालक एवं बालिकाओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव की गीतों एवं लघु नाटकों के माध्यम से प्रस्तुति दी। मंच का संचालन सोफिया सृष्टि केन्सवर एवं एनोश कुमार ने किया। संडे स्कूल संचालिका डेविड, एस वायक्लिफ, अर्चना लाल एवं सहयोगियों ने आभार माना। जानकारी चर्च सचिव ईवाय कुमार ने दी।