
सिंधी समाज ने मनाई प्री दीपावली
सिंधी कॉलोनी में बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग और महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर के साथ प्री-दिवाली सेलिब्रेशन किया।
सागर. दीपक की रोशनी, मकानों में डेकोरेशन, फूलों की सजावट, मिठाई की मिठास के साथ हर कोई दीपावली के उत्साह में झूमता दिखा। सिंधी कॉलोनी में बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग और महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर के साथ प्री-दिवाली सेलिब्रेशन किया। जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली संस्थापक लालचंद मेठवानी के मार्गदर्शन में सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में महिला मंडल के सदस्यों ने एक-दूसरे को सिंदूर का टीका लगाकर व गले मिलकर दीपावली मिलन समारोह मनाया। इस मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष दिया राजपूत, रैना गोकलानी, कोयल शादीजा, सनाया नागवानी, कनक लोटवानी, मानसी दरयानी, वर्षा हासानी, काजल रोहरा एवं मोनिका मेठवानी आदि उपस्थित थी।
Published on:
29 Oct 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
