सागर

जीजा ने बलात्कार किया तो गर्भवती हुई नाबालिग, खून की कमी हुई तो पीलिया समझ कराते रहे झाड़-फूंक

बहरोल थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। बड़ी बहन के पति ने अपनी 14 साल की साली को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

सागरDec 13, 2024 / 11:38 am

Madan Tiwari

rap

4 बच्चों का बाप है आरोपी, 5 दिन बीएमसी में रखा भर्ती, गंभीर हुई तो भोपाल रेफर किया

सागर. बहरोल थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। बड़ी बहन के पति ने अपनी 14 साल की साली को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने कई बार नाबालिग का शारीरिक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ी और शरीर पीला पड़ते देख परिजन पीलिया समझ पीडि़ता को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है। करीब 5 दिन तक पीडि़ता का इलाज चलने के बाद जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी जीजा के खिलाफ बलात्कार सहित पॉक्सो की धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

– बलात्कार कर धमकाया

बीएमसी में भर्ती पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह 3 बहन व 4 भाई हैं। चारों भाई इंदौर में काम करते हैं, घर पर उसके अलावा मंझली बहन, मां, पिता और दादी रहती हैं। बड़ी बहन की शादी करीब 5 साल पहले दमोह जिले के एक गांव में हुई थी, जिसके 4 बच्चे हैं। करीब 8 माह पहले बड़ी बहन गर्भवती थी और इंदौर गई थी। उसी समय जीजा गांव पर हमारे घर आए थे। पीडि़ता ने बताया कि 9 अप्रेल की सुबह करीब 11 बजे पिता बकरी चराने, मां पानी भरने और बहन गांव में किसी के यहां गई थी, घर पर मैं अकेली थी। जीजा ने मुझे अकेला पाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया जान से मार देंगे। पीडि़ता ने बताया कि मैं डर गई तो किसी को कुछ नहीं बताया।

– कई बार किया शोषण

पीडि़ता ने बताया कि जीजा 2-3 दिन मेरे घर पर ही रुके और मुझे अकेला पाकर 2-3 बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अगस्त में रक्षाबंधन के समय भी आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ गई थी। पीलिया का इलाज कराने 7 दिसंबर को वह परिजनों के साथ इलाज कराने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। इसके बाद शक के आधार पर जांच कराई तो पता चला कि वह गर्भवती है।

– पीलिया समझ झाड़-फूंक कराते रहे

नाबालिग के पेट में 8 माह का बच्चा है। डर के कारण उसने बलात्कार की घटना किसी को बताई नहीं और कोई इलाज भी नहीं हुआ। शरीर में खून की कमी हुई तो वह पीली पडऩे लगी और परिवार पीलिया समझकर झाड़-फूंक कराता रहा। हालात बिगडऩे पर उसे बीएमसी में भर्ती किया, जहां उसके गर्भवती होने की बात सामने आई।

– आरोपी को जेल भेज दिया है

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पीडि़ता को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
उपमा सिंह, विवेचक सह थाना प्रभारी, बंडा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / जीजा ने बलात्कार किया तो गर्भवती हुई नाबालिग, खून की कमी हुई तो पीलिया समझ कराते रहे झाड़-फूंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.