सागर

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बनाई रंगोली, पढ़ें खबर

लोगों ने रंगोली की सराहना

सागरMay 07, 2020 / 11:02 pm

anuj hazari

Rangoli made in honor of Corona warriors

बीना. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गुरुवार को कुछ लोगों ने रंगोली बनाई। नईबस्ती पुलिस चौकी पर कोरोना के योद्धा, स्वास्थ्य सुरक्षा और सेवा के सम्मान में रंगोली बनाई गई। यह रंगोली राम शर्मा, रोहित तिवारी, योगेश चतुर्वेदी, पंचम, ओपी शर्मा, रितिका तिवारी ने बनाई। इस अवसर पर नईबस्ती के सफाई कर्मचारियों, चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों और चौकी प्रभारी मोहिनी वर्मा सहित का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर सभी लोगों ने रंगोली की सराहना की।
भगवान बुुद्ध की मनाई जयंती
अथक पथ संग्रहालय में गुरुवार को भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भगवान बुद्ध के लिए चित्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रो. धर्मेद्र तिवारी, योगेश चतुर्वेदी, राम शर्मा, विमल अहिरवार, ओपी शर्मा, पंचम ने पुष्प अर्पित किए। राम शर्मा ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रसंग सुनाए। प्रो. तिवारी ने भगवान बुद्ध से संबंधित अनेक घटनाओं का चित्रण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। ललित और योगेश चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

Hindi News / Sagar / कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बनाई रंगोली, पढ़ें खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.