सागर

मोहल्लों में भर जाता है बारिश का पानी, नालियां बन रहीं और ना ही सफाई हो रही

वार्ड क्रमांक 4: मधुकरशाह वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे सागर. मधुकरशाह वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। वार्ड में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, नालियां नहीं हैं, जहां हैं वहा रोजाना सफाई नहीं हो रही। सड़कें जर्जर हालत में हैं, कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी […]

सागरOct 11, 2024 / 06:58 pm

नितिन सदाफल

700 मीटर की जर्जर रोड वार्ड की प्रमुख समस्या

वार्ड क्रमांक 4: मधुकरशाह वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे
सागर. मधुकरशाह वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। वार्ड में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, नालियां नहीं हैं, जहां हैं वहा रोजाना सफाई नहीं हो रही। सड़कें जर्जर हालत में हैं, कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। यह वार्ड
गोपालगंज की गफ्फार गली से लेकर वेयर हाउस, जेल लाइन, पुरानी तहसील स्थित यादव कॉलोनी, क्रिश्चियन कॉलोनी, मनोरमा कॉलोनी तक फैला है। वार्ड में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने वाले छात्र व कर्मचारी भी किराए से रहते हैं। यूनिवर्सिटी पहाड़ी से बारिश का पानी बहकर यादव कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में आता है लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोग गंदगी के बीच जीवन-यापन करने मजबूर हैं। विकास कार्यों और शिकायतों पर सुनवाई न होने पर वार्ड की पार्षद भी वार्ड की उपेक्षा किए जाने के आरोप महापौर और निगम के अधिकारियों पर लगा रहीं हैं।
वार्ड के जिम्मेदारों के नंबर
वार्ड पार्षद रिचा सिंह- 9074213350
वार्ड के टेक्स कलेक्टर विकास उपाध्याय- 9425192510
सफाई दरोगा प्रदीप पटेल- 7000558785

फैक्ट फाइल
6300 हजार करीब मतदाता
1300 करीब वार्ड में जनसंख्या
6 प्रमुख मोहल्ला
6 प्रमुख समस्याएं

मनोरमा कॉलोनी पॉश कॉलोनी है, फिर भी यहां पर साफ-सफाई का अभाव रहता है। पानी भी रोज नहीं आता। स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है।
अनिकेत थदानी, वार्डवासी।
यादव कॉलोनी में हमेशा घरों में सीलन बनी रहती है, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे हम लोग गंदगी और मच्छरों के बीच रहने मजबूर हैं।
राजकुमार साहू, वार्डवासी।

क्रिश्चियन कॉलोनी की मुख्य सडक़ तो बन गई लेकिन गलियों में आज तक नाली, सडक़ें नहीं बनीं, स्ट्रीट लाइटें भी कभी भी बंद हो जाती हैं।
अर्पण मनोहर, वार्डवासी।
कॉलोनी में नालियां बेहद छोटी हैं और उनकी भी सफाई नहीं होती। पानी सडक़ों पर बहता है और बदबू व गंदगी से लोग परेशान हैं
प्रीति विश्वकर्मा, वार्डवासी।

यादव कॉलोनी की गलियों में सफाई कर्मचारी नहीं दिखते, गलियों में लगी स्ट्रीट लाइटें बंद होने से रात के समय महिलाओं व छात्रों को निकलने में भी संकोच लगता है।
बोदाबाई चौबे, वार्डवासी।
क्षेत्रवासियों की समस्याओं को हम नगर निगम के जिम्मेदारों के समक्ष रखते हैं, लेकिन कांग्रेसी वार्ड समझकर शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई नहीं होती। जेल के पीछे रोड पर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं, सालों से सडक़ जर्जर है, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।
रिचा सिंह, पार्षद मधुकरशाह वार्ड।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / मोहल्लों में भर जाता है बारिश का पानी, नालियां बन रहीं और ना ही सफाई हो रही

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.