सागर

बारिश में ट्रैक नहीं डूबने का रेलवे का दावा निकला खोखला, डूब गया था ट्रैक

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद स्टेशन परिसर में डूब गया था ट्रैक

सागरAug 07, 2021 / 09:14 pm

sachendra tiwari

Railway’s claim of not sinking the track in the rain turned out to be hollow, the track was sunk

बीना. रेलवे ने बारिश के पहले मंडल के सभी स्टेशनों सहित रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने के लिए तमाम तैयारी की थीं, लेकिन उन तैयारियों के बाद भी रेलवे ट्रैक पर बारिश के बाद पानी भरा रहा। जिसके कारण टे्रनों को निकालने में दिक्कत हुई। दरअसल रेलवे का दावा था कि मंडल के सभी स्टेशनों व रेलवे ट्रैक को लगातार काम करके सुरक्षित किया जा रहा है, जहां पर यह भी चिन्हित किया गया था कि जिन जगहों पर पानी का भराव रहता है, वहां पर निकासी की व्यवस्था की जाए। लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के बाद पोल खुल गई, जिसमें यह साफ हो गया कि तैयारी केवल नाम की थी, क्योंकि बारिश के बाद कहीं भी यह नहीं लगा कि पानी का भराव नहीं हो रहा है।
लबालब रहा एप्रॉन, नाली से नहीं हो सकी पानी की निकासी
बारिश के बाद स्टेशन पर अधिकांश प्लेटफॉर्म के एप्रॉन में पानी भरा रहा, जबकि वहां पानी ज्यादा देर तक नहीं रुके इसके लिए नाली का निर्माण किया गया था, लेकिन ढाल सही नहीं होने व नाली में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पानी भरा रहा।
सागर, झांसी एंड पर नाले से नहीं निकला पानी
जिस नाले की सफाई के लिए अधिकारियों ने समय से साफ करने के निर्देश दिए थे वह बारिश होने के पहले तक केवल खानापूर्ति करके साफ साफ की गई थी, जबकि वॉशिंग साइड के पास से निकले नाले की सफाई होनी जरूरी थी। यह नाला पहले से चोक होने के कारण सागर, झांसी एंड के पास से रेलवे ट्रैक का पानी नाले से बाहर नहीं निकल सका।

Hindi News / Sagar / बारिश में ट्रैक नहीं डूबने का रेलवे का दावा निकला खोखला, डूब गया था ट्रैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.