सागर

रेलवे बोर्ड का फैसला: एक जनवरी से ट्रेन नंबर के आगे से हटेगा शून्य

यात्री ट्रेनें चलेंगी नियमित नंबर के साथ, स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटने से कम होगा टिकट

सागरNov 23, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो ट्रेनों

बीना. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भोपाल मंडल ने यात्री ट्रेनों के आगे से शून्य हटाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अब एक जनवरी से सभी ट्रेनें नियमित नंबर के साथ चलेंगी। नियमित ट्रेन का दर्जा हटने के बाद ट्रेनों का किराया भी कम होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी यात्री ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर (शून्य से शुरू होने वाले नंबर) के साथ चल रही हैं, उन्हें फिर से नियमित ट्रेन नंबर (जैसा कि पूर्व-कोविड अवधि में चल रही थी) के साथ चलाया जाएगा।
जंक्शन से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें (आइसीएफ व मेमू) का फिर नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान शून्य नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा। यह परिवर्तन एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। स्पेशल टे्रन का दर्जा खत्म होने से किराया भी कम होगा।
नई और पुरानी ट्रेन नंबरों का विवरण

Hindi News / Sagar / रेलवे बोर्ड का फैसला: एक जनवरी से ट्रेन नंबर के आगे से हटेगा शून्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.