रोजाना आरती और प्रवचन डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन प्रभात फेरी, मंगला आरती हरिनाम संकीर्तन, भागवत पाठ एवं संध्या आरती का आयोजन हो रहा है। रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक राधा सुधा निधि का पाठ पं. रसिक बिहारी दास भागवताचार्य द्वारा किया जा रहा है। 10 सितंबर को प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राधे-राधे अखंड संकीर्तन होगा। 11 सितंबर बुधवार को राधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक महा अभिषेक, 9 बजे से प्रेम भक्ति चन्द्रिका का पाठ, 12 बजे दिन में राधिकाजी का प्राकट्य एवं भव्य फूल बंगला से दर्शन, राधा तत्व पर प्रवचन और राधे-राधे मंडल द्वारा बधाई गान होगा। दोपहर 2 बजे शोभायात्रा नगर संकीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है।