सागर. कांग्रेस द्वारा मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं व कार्य में लापरवाही किए जाने के विरोध में संभागायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए, ताकि उनका ध्यान मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों पर रहे। सारे चिकित्सक अपने-अपने निजी व्यवसाय में लगे हुए हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं, जो कि कानूनी तौर पर भी गलत है। इन पर कार्रवाई की जाना चाहिए। पचौरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज से बेहतर माहौल था, लेकिन मेडिकल कालेज में मर्ज होने से एक अच्छे संस्थान को खत्म कर दिया गया है। बीएमसी में इलाज में लापरवाही के चलते बीते दिनों प्रसूता मौत हो गई थी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष पचौरी के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकी नाथ कटारे, देवेंद्र तोमर, आशीष ज्योतिषी, डॉ. संदीप सबलोक, अवधेश तोमर, रमाकांत यादव, अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे समेत अन्य शामिल रहे।