25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज एमपी में पीएम मोदी-100 करोड़ का मंदिर, कोटा-बीना रेल लाइन सहित देंगे ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे मध्यप्रदेश के सागर जिले में आ आ रहे हैं, वे मध्यप्रदेश को 4 बड़ी सौगातें देंगे।

2 min read
Google source verification
आज एमपी में पीएम मोदी-100 करोड़ का मंदिर, कोटा-बीना रेल लाइन सहित देंगे ये सौगात

आज एमपी में पीएम मोदी-100 करोड़ का मंदिर, कोटा-बीना रेल लाइन सहित देंगे ये सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को सागर पहुंचेंगे। यहां वे तीन प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर के निर्माण और बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल प्लांट व करोड़ों की सडक़ें और रेल मार्ग का लोकार्पण करेंगे। मोदी पहले खजुराहो एयरपोर्ट आएंगे। फिर वहां से सागर पहुंचेंगे। बाद में वापस खुजराहो एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री और मप्र के कई कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

एक माह बाद फिर आएंगे

मोदी मध्यप्रदेश में एक महीने दस दिन बाद फिर आ रहे हैं। वे यहां ढाई घंटे रहेंगे। इससे पहले पीएम एक जुलाई को जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इससे पहले पीएम 27 जून को भोपाल आए थे। भोपाल से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

पीएम देंगे ये 4 सौगातें


संत रविदास मंदिर
सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से भव्य संत रविदास मंदिर बनेगा। इसका पूरा डिजाइन तैयार कर लिया गया है। ये भव्य स्मारक करीब 11 एकड़ में बनेगा, यहां गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन दर्शन और शिक्षाओं के प्रदर्शन के लिए कला संग्रहालय और कलादीर्घा, श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास और भोजनालय जैसी सुविधा रहेगी।


रेल मार्ग दोहरीकरण

पीएममोदी रेल मंत्रालय के अधीन कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे। कोटा बीना रेल लाइन दोहरीकरण करीब 2500 करोड़ रुपए की लागत से होगा, ये लाइन 288 किलोमीटर बिछेगी, जिससे कोटा बीना और गुना के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, यात्रियों को माल यातायात में सुविधा होगी इसी के साथ क्षेत्र में थर्मल प्लांट, सीमेंट संयंत्र और अन्य उद्योगों को लाभ मिलेगा।

बीना रिफायनरी

बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इस पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सडक़ों का भूमिपूजन

एक हजार करोड़ की लागत के 47 किमी के फोर लेन और टू लेन सडक़ों का भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 4 लेन व 600 करोड़ की लागत से 48 किमी हिनोतिया मेहलुवा 2 लेन सडक़ निर्माण से भोपाल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, चंदेरी के बीच संपर्कँ आसान हो जाएगा। भोपाल से सागर के बीच आवाजाही में 1 घंटा समय बचेगा, इसी के साथ विश्व धरोहर सांचाी, उदयगिरी गुफाओं तक पहुंचना भी आसान होगा।

करीब ढाई घंटे सागर में रहेंगे

पीएम बड़तूमा हेलीपैड से कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत रविदास के मंदिर व स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.35 बजे वे हेलीपैड आएंगे व 2.45 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां पर वे 4.15 तक सभा में रहेंगे।

पीएम ने एमपी आने से पहले ट्वीट किया है, सौभाग्य है कि सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज की प्रेरणा देने वाले संत रविदार की विरासत को संजोने का अवसर मिला है, इसके लिए शनिवार दोपहर सागर में रहूंगा।