चार बार लेते हैं सैंपल
गणेशोत्सव पर्व के पहले व समापन पर पानी का सैम्पल
दुर्गोत्सव पर्व के पहले व समापन पर पानी का सैम्पल
लेहदरा नाके की स्थिति भी सामान्य!
पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ वैज्ञानिक संजय जैन ने बताया कि टीम ने लेहदरा नाका स्थित बड़ी नदी के पानी का सैंपल लिया था, जहां इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कोई खास अंतर नहीं आया है। निगम प्रशासन द्वारा बांध बनाकर पानी को रोका जाता है और फिर उसके बाद विसर्जन सामग्री को निकाल लिया जाता है जिसके कारण बड़ी नदी में प्रदूषण की ज्यादा मात्रा नहीं पाई गई है।
& झील में पिछले दो सालों से प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हो रहा है। इससे पर्व के दौरान लिए जाने वाले सैम्पल नहीं ले रहे हैं। निगम प्रशासन दूसरी जगहों पर विसर्जन स्थल बना रहा है और सभी लोग वहीं पर प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं।
संजय जैन, वैज्ञानिक, पीसीबी
गणेशोत्सव पर्व के पहले व समापन पर पानी का सैम्पल
दुर्गोत्सव पर्व के पहले व समापन पर पानी का सैम्पल
लेहदरा नाके की स्थिति भी सामान्य!
पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ वैज्ञानिक संजय जैन ने बताया कि टीम ने लेहदरा नाका स्थित बड़ी नदी के पानी का सैंपल लिया था, जहां इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कोई खास अंतर नहीं आया है। निगम प्रशासन द्वारा बांध बनाकर पानी को रोका जाता है और फिर उसके बाद विसर्जन सामग्री को निकाल लिया जाता है जिसके कारण बड़ी नदी में प्रदूषण की ज्यादा मात्रा नहीं पाई गई है।
& झील में पिछले दो सालों से प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हो रहा है। इससे पर्व के दौरान लिए जाने वाले सैम्पल नहीं ले रहे हैं। निगम प्रशासन दूसरी जगहों पर विसर्जन स्थल बना रहा है और सभी लोग वहीं पर प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं।
संजय जैन, वैज्ञानिक, पीसीबी