सागर. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा सिर्फ आपराधिक गतिविधियों की तहकीकात बस के लिए नहीं हैं, बल्कि इनकी मदद से अब सड़क पर या खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। रविवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक की रिकॉर्डिंग में रोड पर कचरा फेकने वाले लोगों, हाथ ठेला व अन्य दुकानदारों को चिन्हित किया गया। उनके फुटेज निकालकर संबंधित सफाई जोन प्रभारी को उपलब्ध कराए गए। इन फुटेज के आधार पर शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर कचरा फैलाने वाले उक्त लापरवाह लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। वीडियो के आधार पर कटरा बाजार में कचरा फैलाने वाले 5 दुकानदारों और इतवारा बाजार के 3 दुकानदारों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कुल 4000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।