सागर

तीसरी आंख की मदद से पकड़े गए सड़क पर कचरा फेकने वाले, 8 लोगों पर 4 हजार का जुर्माना लगाया

– आइसीसीसी से भी हो रही शहर की स्वच्छता की मॉनीटरिंग सागर. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा सिर्फ आपराधिक गतिविधियों की तहकीकात बस के लिए नहीं हैं, बल्कि इनकी मदद से अब सड़क पर या खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। रविवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित […]

सागरNov 19, 2024 / 06:00 pm

अभिलाष तिवारी

– आइसीसीसी से भी हो रही शहर की स्वच्छता की मॉनीटरिंग
सागर. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा सिर्फ आपराधिक गतिविधियों की तहकीकात बस के लिए नहीं हैं, बल्कि इनकी मदद से अब सड़क पर या खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। रविवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक की रिकॉर्डिंग में रोड पर कचरा फेकने वाले लोगों, हाथ ठेला व अन्य दुकानदारों को चिन्हित किया गया। उनके फुटेज निकालकर संबंधित सफाई जोन प्रभारी को उपलब्ध कराए गए। इन फुटेज के आधार पर शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर कचरा फैलाने वाले उक्त लापरवाह लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। वीडियो के आधार पर कटरा बाजार में कचरा फैलाने वाले 5 दुकानदारों और इतवारा बाजार के 3 दुकानदारों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कुल 4000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई से बचें

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने लोगों से अपील की है कि खुले में या सड़क पर कचरा न फेककर में कार्रवाई से बच सकते हैं। व्यवसायी, दुकान व संस्थान संचालकों से अपील की गई है कि कचरा चाहे किसी भी प्रकार का हो एकत्र कर डस्टबिन में रखें और कचरा कलेक्शन गाडिय़ों में ही दें। बाजार क्षेत्र में दिन में 2 बार और रहवासी क्षेत्र में सुबह-सुबह कचरा कलेक्शन गाड़ी पहुंचती है। इस सुविधा का उपयोग करें और शहर का स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

Hindi News / Sagar / तीसरी आंख की मदद से पकड़े गए सड़क पर कचरा फेकने वाले, 8 लोगों पर 4 हजार का जुर्माना लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.