सागर

मिट्टी के डिजाइनर दीया आ रहे लोगों को पसंद, खूब हो रही खरीदी

शहर में जगह-जगह लगाई गईं हैं दुकानें, दूसरे शहरों से लेकर आए हैं दीया

सागरOct 28, 2024 / 12:38 pm

sachendra tiwari

दीया बेचते हुए

बीना. दिवाली के लिए तीन दिन शेष रह गए हैं और इसके चलते दीयों का बाजार भी सज चुका है। बाजार में बड़ी संख्या में डिजाइनर मिट्टी के दीए नजर आ रहे हैं और इनकी मांग भी बढ़ी है। इन दीयों की मांग बढऩे से विक्रेता खुश नजर आ रहे हैं।
मिट्टी के दीयों से अपने घर-आंगन को सजाने की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। बदलते ट्रेंड के साथ लोग डिजाइनर दीया खूब पसंद कर रहे हैं। इनकी मांग बढऩे से अलग-अलग कई प्रकार की डिजाइन वाले दीया बाजार में बिकने आए हैं। महंगाई ज्यादा होने और मिट्टी की कमी होने से विक्रेता बाहर से दीया लेकर आए हैं। विक्रेता रचित प्रजापति ने बताया कि डिजाइनर दीया की मांग ज्यादा होने पर भोपाल से लेकर आए हैं। डिजाइनर दीया 3 रुपए से लेकर तीस रुपए तक का है। सादा मिट्टी के दीया के दामों में भी इस बार थोड़े महंगे हैं, पिछले वर्ष 20 रुपए में सोलह दिए थे, लेकिन इस बार 30 रुपए के मिल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से लोग स्वदेशी चीजों को अपना कर त्योहार मना रहे हैं। यही कारण है कि लोगों ने चाइनीज लाइटों को छोड़ मिट्टी के दीया सहित अन्य देशी सामान खरीद रहे हैं।
मिट्टी के दीया जलाना होता है शुभ
मान्यतानुसार दीपावली पर मिट्टी के दीया जलाना शुभ माना जाता है। इसलिए धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक ही जलाते हैं। इसके अलावा दीपों वाली ग्वालिन की पूजा होती है और मिट्टी की छोटी मटकियों को भी पूजन में रखा जाता है।
अच्छी बिक्री की है उम्मीद
दीपावली के लिए अभी तीन दिन शेष हैं, लेकिन दीया की मांग बढऩे से अच्छी बिक्री होने की उम्मीद हैं, जिससे विक्रेता खुश नजर आ रहे हैं। जगह-जगह मिट्टी के दीया की दुकानें सजी नजर आ रही हैं।

Hindi News / Sagar / मिट्टी के डिजाइनर दीया आ रहे लोगों को पसंद, खूब हो रही खरीदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.